अब बस स्टैंडों को मिलेगा नया लुक

हरिभूमि न्यूज. कलायत/कैथल
जिला कैथल के बस स्टैंडों को अब नया लुक मिलेगा। सरकार ने करीब एक करोड़ रुपये का बजट राज्य परिवहन विभाग के बस स्टैंडों को संवारने के लिए जारी किया है। रोडवेज महाप्रबंधक के निर्देश पर इस योजना को तहत जमीनी स्तर पर उतारने का सिलसिला तेज कर दिया गया है।
राज्य परिवहन विभाग जिला कैथल भवन प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभाग गंभीर है। प्राथमिकता के आधार पर इस दिशा में कायाकल्प का कार्य शुरू किया गया है। करीब एक करोड़ के बजट से कैथल, कलायत, ढांड, पूंडरी व राजौंद के बस स्टैंडों पर यात्रियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जन को बुनियादी सुविधाओं का ढांचा मजबूत किया जाएगा। इसमें चारदीवारी, पेयजल, साइन बोर्ड, लाइट, शौचालय, पेयजल व बस स्टैंड पर बैठने की सुविधाओं सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं। विभाग के शीर्ष अधिकारी इस प्रयास में रहे हैं कि बस स्टैंडों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं निरंतर मुहैया हों। इसके लिए बस स्टैंडों की समीक्षा कर कायाकल्प का निर्णय लिया गया। प्रारूप के अनुसार सरकार ने करीब एक करोड़ रुपए का बजट जिला कैथल को दिया है। विभाग की योजना के अनुसार क्रमवार जिला कैथल में बस स्टैंडों को सुविधाओं से लैस करने का कार्य शुरू किया गया। भवन प्रभारी कुलदीप सिंह ने लोगों से बस स्टैंडों को नया लुक देने की योजना में सहयोग की अपील की।
लोग उठाते आए रहे थे मांग : कलायत क्षेत्र के समाज सेवी संगठन निरंतर कलायत बस स्टैंड पर सिर उठा रही समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते आए हैं। इस समस्या को अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया। जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने कलायत बस स्टैंड की बुनियादी सुविधाओं को सूचीबद्ध जारी कर बजट जारी किया है।
नेशनल हाई-वे पर स्थित है बस स्टैंड : कलायत बस स्टैंड में वर्तमान में होर्डिंग भी चस्पा नहीं है। इसके चलते यात्रियों को अकसर भ्रम की स्थिति बनी रहती है। इसके साथ ही भवन की दयनीय स्थिति, पेयजल, शौचालयों व अन्य सुविधाओं की दरकार लोगों को है। नेशनल हाई-वे पर स्थित होने के कारण बस स्टैंड से आए दिन बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS