हिसार : बसों की समस्या को लेकर परेशान विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने रोडवेज की बस रोकी

हिसार : बसों की समस्या को लेकर परेशान विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने रोडवेज की बस रोकी
X
विद्यार्थियोंऔर ग्रामीणों ने बताया कि बस समस्या के समाधान को लेकर वे कई बार रोडवेज अधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है

हिसार। बस समस्या से परेशान गांव रावलवास खुर्द के विद्यार्थियों और ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने हरियाणा रोडवेज की बस की रोक लिया और उसके सामने प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और रोडवेज अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों ने बताया कि इस रूट पर गांव डोभी, खारिया, सुंडावास, सीसवाला तथा रावलवास खुर्द गांव पड़ता है। इन गांव से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों के अलावा ग्रामीण शहर की तरफ आते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त गांव के लिए सुबह के समय रोडवेज की एक ही बस आती है। इसके कारण बस में बैठना तो दूर की बात खड़े होकर भी सफर करना नामुमकिन हो जाता है। विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। विद्यार्थियों ने बस पास भी बनवाए हुए हैं। इसके बावजूद वे निजी वाहनों में सफर करके शिक्षण संस्थानों में जाने को मजबूर है। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण अधिकतर विद्यार्थी बस में बैठ भी नहीं पाते। रोजाना विद्यार्थी देरी से शिक्षण संस्थान पहुंचते हैं जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

विद्यार्थियोंऔर ग्रामीणों ने बताया कि बस समस्या के समाधान को लेकर वे कई बार रोडवेज अधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। रोडवेज अधिकारियों के नकारात्मक रवैया के कारण उन्हें बस रोकने पर मजबूर होना पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस तथा रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं।

Tags

Next Story