गिरोह का भंड़ाफोड़ : 250 रुपये देकर बच्चों से करवाते थे स्मैक बेचने का धंधा, ऐसे खुला राज

गिरोह का भंड़ाफोड़ : 250 रुपये देकर बच्चों से करवाते थे स्मैक बेचने का धंधा, ऐसे खुला राज
X
पुलिस ने छापेमारी कर बच्चों को पकड़ लिया, लेकिन मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बच्चों के पास से स्मैक की पुडिय़ा बरामद की हैं।

फरीदाबाद। थाना एसजीएम नगर इलाके में छोटे बच्चों से स्मैक बिकवाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी बच्चों को स्मैक बेचने के लिए ढाई सौ रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी देते थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर बच्चों को पकड़ लिया, लेकिन मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बच्चों के पास से स्मैक की पुडिय़ा बरामद की हैं।थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि राहुल कालोनी में अनिल उर्फ अन्नू और चुन्नी लाल अपने कार्यालय के पास छोटे बच्चों से स्मैक बिकवाते हैं। यहां दो बच्चे स्मैक बेचते हैं, जबकि तीसरा रुपये इकट‍्ठे करता है। पुलिस ने मौके से तीनों बच्चों को काबू कर लिया। पुलिस को देखकर बच्चों ने जेब में रखी पुडिय़ा फेंक दी।

पुलिस ने वे पुडिय़ा उठाकर देखा तो उसमें से करीब नौ ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे अन्नू और चुन्नी लाल के लिए स्मैक बेचते हैं। इसके लिए उन्हें रोजाना 250 रुपये मिलते हैं। बच्चों ने बताया कि यहां दीपक नाम का एक युवक अवैध रूप से देसी शराब भी बेचता है। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उससे देसी शराब के 31 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने बच्चों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया है। आरोपी चुन्नी व अन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापे मार रही है।

Tags

Next Story