फिरौती के लिए व्यापारी को बनाया बंधक : युवती ने 2 साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम, 2 लाख लेकर छोड़ा

- आरोपियों ने फिर से 50 हजार रुपए लेकर बुलाया तो पुलिस ने एक आरोपी दबोचा
- पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया, एक युवती व 2 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
Yamunanagar : बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी को मिलने के बहाने बुलाकर उसे बंधक बना लिया। आरोपियों ने उससे दो लाख रुपए लेकर छोड़ा। इसके बाद आरोपियों ने व्यापारी को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए लेकर बुलाया। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जब व्यापारी 50 हजार रुपए लेकर आरोपी के पास गया तो पुलिस ने मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने मामले में एक युवती समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार एक व्यापारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 31 अक्टूबर की शाम को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली युवती ने अपना नाम यमुनानगर से श्वेता बताया। उसने कहा कि वह उसे नहीं जानता। वहीं, श्वेता नामक युवती ने कहा कि उसका नंबर मोनिका ने दिया है। इस तरह से वह बातचीत करने लगी। तीन दिन तक लगातार बात करती रही। इस दौरान श्वेता ने उसके साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग करना शुरू कर दिया। तीन नवंबर को श्वेता ने फोन कर उन्हें यमुनानगर बस अड्डे पर मिलने के लिए बुलाया। वह उससे मिलने के लिए चला गया। यहां से बस अड्डा के सामने बने मॉल में गए और वहां रेस्टोरेंट में खाना खाया। इसके बाद वह अपने-अपने घर चले गए।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आठ नवंबर को फिर श्वेता ने उसे मिलने के लिए बिलासपुर बस अड्डा बुलाया। वह बस अड्डा पर पहुंच गया। जहां पर उसे एक व्यक्ति मिला। जिसने बताया कि श्वेता ने उसे भेजा है। वह उसके साथ चल दिया। जब वह श्वेता के पास पहुंचा तो वह एकदम से उसे गालियां देने लगी। उस पर कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देने लगी। समझौते के नाम पर उससे दस लाख रुपए मांगे गए। श्वेता ने अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया, जिनमें एक साहिल सरपंच नामक व्यक्ति था। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और जेब से 25 हजार रुपए छीन लिए। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि उसे छोड़ने के लिए दस लाख रुपए देने होंगे। जब उसने पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपितों ने उसे घर पर ही बंधक बना लिया और जमकर पीटा। बाद में आरोपितों ने उसे छोड़ने के लिए दो लाख रुपए मांगे और उसे गाड़ी में बैठाकर एक्सिस बैंक शाखा शाहपुर बिलासपुर ले गए। वहां पर उसने अपने चेक से आरोपितों के दिए साजिद हसन नाम के व्यक्ति के खाते में दो लाख रुपए डलवा दिए। इसके बाद वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकला।
दोबारा फोन कर 50 हजार रुपए लेकर बुलाया
व्यापारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा फिर से उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसे धमकी दी गई कि उनके पास फोन पर हुई बातचीत व चैटिंग है। साहिल ने उसे फोन कर 50 हजार रुपए लेकर बुलाया। जिस पर व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। जब व्यापारी उन्हें पैसे देने के लिए गया तो वहां पर साहिल ने अपनी जगह प्रवीन को भेज दिया। जैसे ही व्यापारी उसे रुपए देने लगा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान गांव धर्मकोट निवासी प्रवीन के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में आरोपी युवती समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS