यमुनानगर में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश दो बदमाशो ने शोरुम पर बैठे शहर के व्यापारी(Businessman) की गोली मार कर हत्या (Killing) कर दी। व्यापारी को पांच गोलियां लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों (Shopkeepers) में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने मौके पर दो बदमाशों को गोलियां मारकर भागते हुए देखा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशो के खिलाफ हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक शहर की कृष्णा कॉलोनी निवासी रघुनाथ प्रजापति (70) ने जगाधरी वर्कशॉप मार्ग पर अमर मार्केट के नजदीक गणपति विजन नाम से इलेक्ट्रिक सामान का शोरुम बना रखा है। शुक्रवार सुबह रघुनाथ प्रजापति रोज की तरह अपने शोरूम पर बैठा हुआ था। इस दौरान साढे़ 11 बजे के करीब नकाबपोश दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके शोरूम पर पहुंचे। बताया गया कि इस दौरान आरोपितों ने अचानक रघुनाथ प्रजापति पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में रघुनाथ प्रजापति को पांच गोलियां लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। कुछ दुकानदार गोलियों की आवाज सुनकर व्यापारी के शोरुम की ओर भागे। इस दौरान दुकानदारों ने शोरूम से दो युवकों को पैदल भागते हुए देखा। गंभीर हालत में व्यापारी को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान जांच के दौरान फोरेसिंग टीम ने घटना स्थल से शोरूम में पड़े हुुए खून के नमूने व गोलियों के खाली खोल बरामद किए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
मिल रही थी धमकियां
मृतक की पत्नी एवं पूर्व पार्षद कुसुम ने बताया कि पिछले कई दिन से उनके पति को फोन पर गोली मारने की धमकियां मिल रही थी। शुक्रवार सुबह के वक्त दो युवक उनके निवास स्थान पर भी उनके पति को पूछने आए थे। उस समय युवकों को उनके ड्राइवर अनिल ने व्यापारी को शोरुम पर गए होना बताया था। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें पता चला कि अज्ञात बदमाशो ने उनके पति को गोली मार दी है।
बदमाशों की कर रहे हैं तलाश
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है। वारदात में किसी शातिर अपराधी का हाथ लग रहा है। टीमें सीसीटीवी की भी जांच कर रही हैं। परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS