व्यापारी के बेटे को प्रेम जाल में फांसकर बंधक बना किया ऐसा कांड, दो आरोपी गिरफ्तार

व्यापारी के बेटे को प्रेम जाल में फांसकर बंधक बना किया ऐसा कांड, दो आरोपी गिरफ्तार
X
आरोपियों ने अपनी दो अन्य महिला साथियों मंजू तथा शीला के साथ मिलकर पहले तो पीड़ित कमल को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद मिलने के लिए बुला लिया।

फरीदाबाद। कार स्पेयर पार्ट व्यापारी के बेटे को प्रेम जाल में फंसाकर बंधक बनाकर, छोडऩे की एवज में 2 लाख की फिरौती मांगने के मामले में क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने व्यापारी के बेटे को सकुशल छुड़ाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों में सिमरनजीत उर्फ आरव तथा अतुल उर्फ काले शामिल हैं। आरोपी सिमरनजीत संजय कॉलोनी तथा आरोपी अतुल पर्वतीय कॉलोनी का निवासी है। आरोपियों ने अपनी दो अन्य महिला साथियों मंजू तथा शीला के साथ मिलकर पहले तो पीड़ित कमल को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद दो दिन पहले उसको मिलने के लिए प्लान के मुताबिक बीपीटीपी स्थित फ्लैट पर बुलाया जहां उसे बंधक बना लिया। न्यू जनता कॉलोनी निवासी कमल के पिता नरेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 मई को किसी लडक़ी ने फोन करके उसके 30 वर्षीय बेटे कमल को खेड़ीपुल बुलाया।

वहां कमल को किसी ने उस लडक़ी के साथ मिलकर किडनैप कर लिया और बंधक बनाकर रखा है। अपहरणकर्ताओं ने कमल को छोडऩे के लिए उसके पिता से फोन पर 2 लाख की फिरौती मांगी और फिरौती ना देने की सूरत में झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगे। पीड़ित की पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ फिरौती मांगने, षड्यंत्र रचने इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी इसके बाद कमल को गाड़ी में बिठा कर इधर-उधर घुमाने लगे।

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी का गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कमल का पता लगा लिया और उसे छुड़ाने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे जहां पुलिस को देख कर आरोपी कमल को छोड़ गाड़ी में छोडक़र भाग गए। पुलिस ने कमल को गाड़ी से सकुशल बरामद कर लिया। इसके पश्चात आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को चंदेला चौक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Next Story