एटीएम कार्ड बदलकर दो युवकों ने खाते से निकाले 103500 रुपये

यमुनानगर। शहर के सिविल अस्पताल के नजदीक स्थित एटीएम बूथ पर एटीएम कार्ड बदलकर दो युवकों ने एक व्यक्ति के खाते से एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए। आरोपितों ने यह पैसे तीन बार ट्रांजेक्शन करके निकाले। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव तेजली निवासी डॉ. संगीता सागवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति पृथ्वी सिंह का एसबीआई बैंक में अकाउंट है। उन्होंने बैंक से एटीएम लिया हुआ है। दोपहर तीन बजे वह अपने पति का एटीएम लेकर सिविल अस्पताल के नजदीक स्थित एटीएम बूथ से पैसे निकलवाने के लिए गई थी। जब वह एटीएम से पैसे निकाल कर चलने लगी तो एक युवक भीतर ्आग गया और एक युवक एटीएम से बाहर बाइक पर रहा। इस दौरान अंदर आने वाले युवक ने उसे कहा कि उसे भी एटीएम से पैसे निकालने हैं।
मगर उसके एटीएम कार्ड का प्रोसेस चल रहा है, इसलिए वह उसे बंद कर ले। इसके लिए उसे एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाना पड़ेगा। उसने उस युवक की बातों पर विश्वास करके जैसे ही एटीएम में अपना कार्ड लगाया तो आरोपित लड़के ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और वह लड़का बहुत जल्दी अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। जब उसने एटीएम कार्ड की जांच की तो उसे पता चला कि यह एटीएम कार्ड उसका नहीं है। उसने इस बारे में अपने पति को फोन पर बताया। उसका पति तुरंत मौके पर पहुंच गया और उन्होंने बैंक में जाकर अधिकारियों से इस बारे में बात की। मगर तब तक उसके पति के अकाउंट से तीन बार में एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये निकाले जा चुके थे। पुलिस ने दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS