अनोखा शौक : हरियाणा के युवक ने मोबाइल में इकट्ठी की खबरों की इतनी कटिंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

अनोखा शौक : हरियाणा के युवक ने मोबाइल में इकट्ठी की खबरों की इतनी कटिंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
X
दिनेश ने अपने इस रिकॉर्ड के बारे में बताया कि जुलाई माह में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को अपने इस कलेक्शन के बारे में ई-मेल के जरिए सूचना दी थी।

सोनीपत। कविताएं, लघुकथाएं और फिर समसामयिक मुद्दों पर आर्टिकल्स लिखते-लिखते अखबारों से महत्वपूर्ण खबरों की ई-पेपर कटिंग्स अपने मोबाइल फोन में इकट्ठा करते हुए हरियाणा के सोनीपत के गांव भोगीपुर गांव के दिनेश दिनकर ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। युवा कवि-लेखक के रूप में काम कर रहे दिनेश दिनकर ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने महत्वपूर्ण खबरों की कुल 84000 ई-पेपर कटिंग्स को अपने मोबाइल फोन में इकट्ठा कर रखा है।

ई-पेपर कटिंग्स को आध्यात्मिक विचार, साहित्य संसार, फाइल फॉर आर्टिकल, ज्यूडिशियल जजमेंट, पुलिस विभाग, खेल खबर, यूथ द विनर, जिंदगी...कुछ अलग-सी, इंस्पिरेशनल पसेर्नालिटी, विदेशी मामले जैसे विभिन्न फोल्डर में सेव किया हुआ है। ये खबरें काफी रोचक एवं ज्ञानवर्धक हैं। जिसके लिए इनके कलेक्शन को विशेष मानते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा इन्हें सर्टिफिकेट, मेडल, पेन, आईडी कार्ड, कार स्टिकर्स, एक बैज तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-2022 की पुस्तक भेजी गई हैं। दिनेश ने अपने इस रिकॉर्ड के बारे में बताया कि जुलाई माह में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को अपने इस कलेक्शन के बारे में ई-मेल के जरिए सूचना दी थी। वहां से सहमति मिलने के बाद पैनड्राइव में डाटा भेजा था और फिर प्रक्रियानुसार एक वकील के द्वारा लैटर पैड पर रिकमेंडेशन चाहिए थी जिसके लिए सीनियर एडवोकेट एसपी वर्मा ने उनका सहयोग किया।

पिछले सप्ताह सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से अचीवर्स पैक भेजा गया। दिनेश दिनकर के बड़े भाई नंबरदार प्रदीप चौपड़ा, इंस्पेक्टर आनंद चौपड़ा ने बताया कि दिनेश बचपन से ही भीड़ से हटकर काम करने में रुचि रखता है। जिस कारण इसकी उपलब्धियां भी आसपास के गांवों में सबसे अलग और विशेष रही हैं। बता दें कि दिनेश दिनकर के नाम से साहित्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे दिनेश का पहला काव्य संग्रह ..तो समझो प्यार हुआ! काफी चर्चित रहा है।

Tags

Next Story