दिल दहलाने वाली वारदात : गुदा में हवा भरकर साथियों ने ही कर दी युवक की हत्या

पानीपत में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। मामली कहासुनी में तीन युवकों ने साथी श्रमिक के साथ मारपीट करके उसकी गुदा में हवा का पाइप डालकर हवा भर दी। जिससे 18 वर्षीय युवक की सात दिन निजी अस्पतालों में इलाज चलने के बाद मौत हो गई है। जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने पहले से दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में हत्या की धारा जोड़कर पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू करवा दी है।
जानकारी के अनुसार पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत प्रेम ने बताया कि वह गंगाराम कालोनी पानीपत का रहने वाला है। उसकी दो बड़ी बेटियां व एक 18 वर्षीय छोटा बेटा है। उसका एकलौता बेटा पवन काबड़ी रोड स्थित प्रवीन उलन मिल कच्ची काबड़ी फाटक में काम करता था। 13 फरवरी को उसका बेटा फैक्ट्ररी में काम के लिए गया था। दोपहर को उसके लड़के की वहीं काम करने वाले शोभित, सत्यम व कर्ण सिंह के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
जिन्होंने उसके बेटे के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक के गुदा में हवा का पाइप डालकर हवा भर दी। गंभीर हालत में पवन काे 13 फरवरी को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होते देख रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे दूसरे निजी अस्पताल में ले गए। जहां से भी डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे तीसरे निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान रविवाार सुबह उसकी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS