जेजेपी महिला उपाध्यक्ष को चिट्ठी भेजकर मांगी 10 लाख की रंगदारी, बेटे की हत्या करने की धमकी

रोहतक में रंगदारी मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा। अब बदमाशों ने रोहतक जेजेपी की जिला उपाध्यक्ष को चिट्ठी भेजकर 10 लाख की रंगदारी मांगी है। साथ ही धमकी दी है कि पैसे नहीं दिए तो बेटे की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार, संतोष देवी ने बताया कि वह शास्त्री नगर में रहती है और जेजेपी की जिला उपाध्यक्ष हैं। उनके बेटे ने शास्त्री नगर में दुकान की हुई है। दुकान खोली तो वहां पर एक चिट्ठी पड़ी हुई मिली। जिसमें लिखा था कि 10 लाख रुपए दे दो नहीं तो तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी जाएगी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई । पुलिस ने चिट्ठी बरामद कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के कैमरे खंगाल रही है।
पहले भी मिल चुकी धमकियां
महिला संतोष देवी का कहना है कि वह कई दिनों से निशाने पर है। इससे पहले भी उन्हें तरह-तरह की धमकियां मिल चुकी है। जिसकी शिकायत पुलिस को की गई थी लेकिन अभी तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोनू डागर ने आईएमटी में स्थित ट्रक यूनियन के प्रधान पर फायरिंग करवाई थी। इसके अलावा हाल ही में देव हिंदू मंच के प्रधान दलजीत सिंह के घर पर भी चिट्ठी फेंकी गई थी। जिसमें 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
जेजेपी महिला उपाध्यक्ष संतोष देवी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS