व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर व्यापारी से 30 लाख की चौथ मांगी, मचा हड़कंप

हिसार : दिल्ली रोड के व्यापारी से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर ₹3000000 की चौथ मांगी गई है। इस मामले में व्यापारी ने पुलिस (Police) को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अग्रवाल कॉलोनी निवासी दीपक सिंगल ने बताया कि कि वह दिल्ली रोड पर पंकज टावर वाली गली में दुकान करता है। दीपक के अनुसार 20 अप्रैल की सुबह करीब 8:30 बजे उसके नंबर पर जान से मारने की धमकी भरी कॉल आई। उसके बाद से लगातार इंटरनेशनल नंबरों से उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
शिकायतकर्ता के अनुसार दोपहर को व्हाट्सएप पर उसके पास धमकी भरा मैसेज आया कि ₹300000 दे दो नहीं तो, गोली कहीं से भी चल सकती है। इस प्रकार से लगातार तीन मैसेज मेरे फोन पर आए । जिसमें लिखा कि दो दिन तुम्हारे और तीसरा दिन मेरा होगा। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है तथा जिन नंबरों से व्यापारी के पास धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं उनकी डिटेल जुटानी शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS