हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार आज : इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, विभागों में भी फेरबदल संभव

हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार आज : इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, विभागों में भी फेरबदल संभव
X
उल्लेखनीय है कि इस समय मनोहरलाल मंत्रीमंडल में दो मंत्री पद खाली पड़े हुए हैं। जिसमें से एक सीट भाजपा के लिए दूसरी जजपा के कोटे में जानी है। मनोहरलाल सरकार पार्ट-टू को लगभग ढाई साल पूरे होने जा रहे हैं लेकिन दोनों सीटें खाली चल रहीं थी।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

आखिरकार हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार ( cabinet expansion in haryana ) का वक्त आ गया है। मंगलवार को दोपहर बाद में मंत्रिमंडल की खाली दो सीटों को भरने की तैयारी है। इन सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ( Bjp ) की ओर से हिसार विधायक डा. कमल गुप्ता और जजपा ( Jjp ) कोटे से टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली का नाम लिया जा रहा है। इन दो चेहरों को शामिल करने के साथ ही मंत्री समूह के चेहरों में बदलाव के बाद कुछ नए चेहरों को मंत्रीपद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

य़हां पर उल्लेखनीय है कि इस समय मनोहरलाल मंत्रीमंडल में दो मंत्री पद खाली पड़े हुए हैं। जिसमें से एक सीट भाजपा के लिए दूसरी जजपा के कोटे में जानी है। मनोहरलाल सरकार पार्ट-टू को लगभग ढाई साल पूरे होने जा रहे हैं लेकिन दोनों सीटें खाली चल रहीं थी। कईं बार मंत्रीमंडल विस्तार के कयास लगाए गए लेकिन सारे कयास ही निकले। राज्य के अंदर 90 सीटों के हिसाब से 14 विधायक ही मंत्री बनाए जा सकते हैं।

इसी तरह से सरकार बने हुए लगभग ढ़ाई साल होने जा रहे हैं, इन दो सीटों में एक सीट जननायक जनता पार्टी को, एक भाजपा के खाते में है। इसीलिए मंत्रिमंडल विस्तार में एक नाम भाजपा विधायक हिसार के डा. कमल गुप्ता का लिया जा रहा है, तो दूसरा नाम टोहाना से देवेंद्र बबली का लिया जा रहा है। वर्तमान मंत्री समूह में मुख्यमंत्री सहित 12 चेहरे हैं। जिसमें कद्दावर नेता गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज के पास में सात विभाग हैं। विज के अलावा वरिष्ठ चेहरों में शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह, मूलचंद शर्मा, चौधरी रणजीत सिंह, डा. बनवारी लाल, कमलेश ढांडा, ओपी यादव, सरदार संदीप सिंह दूसरी ओर जजपा खाते से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, उनके विधायक अनूप धानक भी मंत्री हैं।

मंत्रियों में बदलाव की भी चर्चा जारी

मंत्रिमंडल में जहां दो चेहरों को शामिल कर दोनों खाली सीटों को भरने का वक्त आ गया है। इतना ही नहीं इन दो मंत्रियों के लिए आफिस तैयार करने का काम देर शाम को शुरु हो गया था। इसके अलावा दो गाड़ियां और गाड़ी चालक भी भेजे जाने का होमवर्क चल रहा है। मंत्री समूह में दो नए चेहरों को शामिल करने के अलावा पुराने चेहरों में बदलाव को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है। सीएम कामकाज के आधार पर पुराने चेहरों में बदलाव कर नए लोगों को मौका दे सकते हैं। पुराने चेहरों को बदलने की बारी आई, तो सबसे पहले नाम समाज कल्याण मंत्री ओपी यादव का नाम लिया जा रहा है, जातिगत समीकरण के आधार पर अहीर बेल्ट से यादव को बदलकर उनके स्थान पूर्व आईएएस और अब विधायक अभय सिंह यादव का नंबर लग सकता है, वे काफी समय से सक्रिय हैं। अभय सिंह यादव नांगल चौधरी से भाजपा की टिकट पर विधायक हैं। इतना ही नहीं मंत्री समूह में शामिल एक महिला मंत्री को बदलकर उनके स्थान पर महिला को शामिल करने की चर्चा भी तेजी से चल रही है।

विभागों में भी फेरबदल संभव

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल अब मंत्रिमंडल विस्तार में दो चेहरे शामिल करने के साथ-साथ में पुराने चेहरों के स्थान पर दो से तीन लोगों को मंत्रिमंडल में स्थान दे सकते हैं। मंत्रिमंडल में बदलाव और नए चेहरों को शामिल करने की सूरत में विभागों का बंटवारे को लेकर नए सिरे से विचार किया जा सकता है। इस तरह के हालात में वरिष्ठ मंत्री विज के विभागों में कुछ विभाग लेकर नए चेहरों को दिया जा सकता है, लेकिन इसकी संभावनाएं कम हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा में स्पीकर और पंचकूला सीट से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर स्पीकर पद की जिम्मेदारी किसी अन्य को दी जा सकती है। उस हालात में स्पीकर पद की जिम्मेदारी कमल गुप्ता अथवा वरिष्ठ भाजपा नेत्री सीमा त्रिखा को भी यह अहम पद दिया जा सकता है। वैसे, बदलाव में खेल मंत्री और युवा नेता सरदार संदीप सिंह का नाम भी लिया जा रहा है लेकिन इसकी संभावनाएं कम नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ स्वर्गीय पूर्व सीएम रहे चौधरी भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद सीट से विधायक चौधरी दुड़ाराम भी मंत्री पद की दौड़ में हैं, जिन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ में मुलाकात की है।

Tags

Next Story