Cabinet Expansion in Haryana : हरियाणा में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सस्पेंस पर Cm Manohar ने दिया जवाब

Cabinet Expansion in Haryana : हरियाणा में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सस्पेंस पर Cm Manohar ने दिया जवाब
X
हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार होने की चर्चाएं तेज हैं। ये चर्चाएं पिछले तीन महीने से चल रही हैं।

हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार ( Cabinet Expansion in Haryana ) होने की चर्चाएं तेज हैं। ये चर्चाएं पिछले तीन महीने से चल रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री के आवास पर शनिवार रात भाजपा छोटी टोली की हुई बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा के सवाल पर सीएम मनोहर लाल ( Cm Manohar lal ) ने एक बार फिर वही पुराना जवाब दिया है कि चर्चाएं तो चलती रहती हैं। मुख्यमंत्री बोले इस पर अभी सस्पेंस बना रहने दो, मुख्यमंत्री ने रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत की और मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ अन्य कई विषय पर खुलकर जवाब दिए।

यहां पर उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के साथ-सथ कुछ समाचार पत्रों में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें छप रही हैं। इतना ही नहीं कुछ नहीं तो सोमवार 29 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तक बता डाली। खास बात यह है कि भाजपा के किसी भी सियासी दिग्गज के पास इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है। साथ ही हरियाणा राज्यपाल रविवार के दिन भी अपने कार्यक्रमों के हिसाब से व्यस्त रहे और सोमवार को भी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं। दूसरी तरफ गठबंधन की ओर से कई नेताओं द्वारा इस पर लगातार चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुलाकात को मंत्रिमंडल से जोड़कर देखा जा रहा है।

Tags

Next Story