8 साल बाद भी नहींं लागू हुआ मंत्रिमंड़ल का फैसला : अब शिक्षा फील्ड लिपिक भी करेंगे आंदोलन

8 साल बाद भी नहींं लागू हुआ मंत्रिमंड़ल का फैसला : अब शिक्षा फील्ड लिपिक भी करेंगे आंदोलन
X
आंदोलन के दबाव में 25 अगस्त 2014 को मंत्रिमंडल में प्रस्ताव पारित कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों पर एक नवंबर 2014 से वेतनमान में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था।

कैथल : हरियाणा सरकार की रीढ़ की हड्डी कहलाने वाले मिनिस्ट्रीयल स्टाफ का वेतन मंत्रिमंडल का प्रस्ताव पास होने के बाद भी 8 साल तक लागू नहीं हुआ है। मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों ने पड़ोसी राज्य पंजाब की तर्ज पर वेतनमान की मांग को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में हरमोहिंद्र सिंह के निवास कुरूक्षेत्र पर लगातार 477 दिन आंदोलन कर एक इतिहास रचा था। आंदोलन के दबाव में 25 अगस्त 2014 को मंत्रिमंडल में प्रस्ताव पारित कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों पर एक नवंबर 2014 से वेतनमान में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था।

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशनी की ओर से मुकेश खरब, सावित्री देवी, सुमन रानी, अनिता, उर्मिला देवी, सुमन बाल्याण ने कहा कि लगातार वेतन आयोग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों को पीछे छोड़ दिया गया। अब शिक्षा विभाग फील्ड क्लकों ने हुंकार भरी है कि वेतन बढ़ोत्तरी सहित अन्य मांगों को लेकर 22 फरवरी को पंचकुला में प्रदर्शन किया जाएगा।

Tags

Next Story