पार्टी के बहाने खेत के ट्यूबवेल पर बुलाया, जानें फिर क्या किया

पार्टी के बहाने खेत के ट्यूबवेल पर बुलाया, जानें फिर क्या किया
X
व्यक्ति ने कुछ लोगों पर उसके साथ मारपीट कर उससे एप्पल मोबाइल फोन व हजारों की नगदी छीनने का आरोप लगाया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

फतेहाबाद : गांव धारसूल कलां निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर उसके साथ मारपीट कर उससे एप्पल मोबाइल फोन व हजारों की नगदी छीनने का आरोप लगाया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में गांव धारसूल कलां निवासी हरविन्द्र सिंह ने कहा है कि उसकी दूध की डेयरी है।

गत दिवस रात को धारसूल खुर्द निवासी तरसेम ने उसे फोन कर कहा कि खेत के ट्यूबवेल पर उसकी लड़के की पार्टी है लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। कुछ देर बाद तरसेम और पौनी दोनों मोटरसाइकिल पर आए और उसे अपने साथ ले गए। जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि वहां अमन निवासी सामलो कलां, काला निवासी बल्हरा व दो-तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। इस पर अमन ने उसके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और एक लाख रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद तरसेम व पौनी ने उसे पकड़ लिया जबकि अन्य युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उससे एप्पल आईफोन व 4500 रुपये की नगदी छीन ली। चोट लगने से वह खेत में ही गिर गया। इसी दौरान किसी के आने की आवाज सुनकर उक्त युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हा गए। बाद में सुबह करीब 3 बजे जब उसे होश आया तो वह घर पहुंचा।

बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसकी उक्त लागों के साथ लेन-देन को लेकर रंजिश थी और यह मामला पंचायत में सुलझ गया था। इस मामले में पुलस ने तरसेम, पौनी, अमन मलिक, काला व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story