फोन कर व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी, पैसा नहीं देने पर बाप-बेटे को गोली मारने की धमकी

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
शहर के कलेरिया बाजार में एक व्यापारी से अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। यह रकम नहीं देने पर बाप-बेटे को सरेआम गोली मारने की धमकी दी है। बार-बार इस तरह की मोबाइल कॉल आने से परिवार सदमे में है। जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो नामजद मोबाइल के अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
करेलिया बाजारवासी व्यापारी विमल कुमार ने पुलिस को शहर थाना में दी शिकायत में बताया है कि सब्जी मंडी के सामने मेन मार्केट में उसकी किरयाणा की दुकान है। रविवार सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर नामजद मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आपको नीरज बवाना ग्रुप का सरगना बताते हुए धमकी दी। उसने कहा कि 50 लाख रुपये हमें दे नहीं तो बाप-बेटे को जान से मार देंगे। वह गालियां भी देने लगा। डर के मारे मोबाइल कॉल को काट दिया। फिर उसने दो बार इसी नंबर पर घंटी की लेकिन डर के साये में कॉल रिसीव नहीं की। तब उसने दूसरे नामजद नंबर पर कॉल की, जिस भाई ने उठा लिया। उसको भी वह गालियां देते हुए कहता है कि 50 लाख रुपये कल तक तैयार कर लेना, नहीं तो बाप-बेटे को सरेआम गोली मार कर हत्या कर देंगे।
पूरे दिन पूरा परिवार डर के साये में रोता रहा लेकिन बदमाश ने सभी हदों को पार करते हुए फिर शाम छह बजकर 32 मिनट पर चार बार कॉल की। लेकिन हमने डर के मारे कॉल रिसीव नहीं की। रात सात बजकर 31 मिनट पर बदमाश ने दोबारा मोबाइल कॉल की। उसने कहा कि समझ में नहीं आता पैसे 50 लाख तैयार किए की नहीं? अगर 50 लाख की रंगदारी नहीं दी तो सरेआम बाप-बेटों को दुकान पर आकर गोली मारकर हत्या कर देंगे। अपने कफन की तैयारी रखना। उसके बाद गालियां देने लगा। इस वारदात की कॉल रिकार्डिंग भी मौजूद है। पुलिस ने पीड़ित परिवार ने मांग की है कि इस शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सख्त से सख्त सजा दें। हमें पूरी तरह पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS