Yamunanagar News : दो दुकानदारों से फोन कर मांगी पंद्रह लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। शहर के आजाद नगर में करियाना स्टोर के संचालक समेत दो दुकानदारों से अज्ञात ने फोन करके पंद्रह लाख रुपये की रंगदारी जाने की मांग की है। आरोपित ने रंगदारी की राशि नहीं दने पर उन्हें और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आजाद नगर में करियाना स्टोर चला रहे नरेंद्र ओबरॉय ने पुलिस को बताया कि किसी ने उन्हें फोन करके पांच लाख रुपये की मांग की। साथ ही आरोपित ने उसे बताया कि वह उसके लड़के को जानता है। यदि उसने पांच लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिजनों को जान से मार देगा।
इसी तरह दूसरे दुकानदार मुकेश लांबा ने पुलिस को बताया कि उसके पास भी किसी अजनवी ने फोन करके दस लाख रुपये दिए जाने की मांग की है। साथ ही आरोपित ने दस लाख रुपये नहीं दिए जाने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही आरोपित ने दोनों दुकानदारों को पुलिस को नहीं बताए जाने के लिए कहा है। आरोपित द्वारा फिरौती मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने पर दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने दोनों दुकानदारों के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले की कर रहे हैं जांच
मामले की जांच कर रहे रामपुरा पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS