बेटी बीमार होने के बहाने पत्नी को बुलाया, मायका पक्ष का आरोप...पति ने गला दबाकर की हत्या

बेटी बीमार होने के बहाने पत्नी को बुलाया, मायका पक्ष का आरोप...पति ने गला दबाकर की हत्या
X
  • फरवरी 2009 में हुई थी शादी, तभी से 10 लाख रुपये कीमत की बड़ी गाड़ी की पति का रहा था डिमांड
  • कई बार पंचायतें हुई, बात नहीं बनी तो पत्नी एएनएम का कोर्स कर रह रही थी रेवाड़ी
  • परिजनों की शिकायत पर आरोपित पति पर हत्या का केस किया दर्ज

Narnaul News : नारनौल शहरी क्षेत्र के करीब गांव कोरियावास में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मायका पक्ष पहुंचा तो महिला के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी हो रही थी। शरीर पर कई जगह चोट के निशान देखे तो पुलिस को बुलाया और चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। सीन ऑफ क्राइम टीम घटनास्थल पर भी पहुंची और सबूत एकत्रित किए। बाद में मायका पक्ष ने दहेज में गाड़ी के लिए 10 लाख की डिमांड करने और उसी के लिए बेटी को मारने का आरोप पति पर लगाया। इस मामले पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर आरोपित पति पर आईपीसी की धारा 302, 498ए के तहत केस दर्ज किया है।

रेवाड़ी के गांव गुगोड वासी सुरेंद्रसिंह ने सदर थाना में शिकायत दी है। शिकायत में बताया है कि उसकी भतीजी मीरादेवी की शादी 13 फरवरी 2009 को गांव कोरियावास वासी प्रमोद के साथ हुई थी। शादी में दान दहेज सामान आदि भी दिया था। इसी रोज मीरा की बड़ी बहन टीना की शादी प्रमोद के बड़े भाई धीरज के साथ की थी। इस शादी से मीरादेवी के तीन बच्चे पलक, परिधि व यजश पैदा हुए। शादी के कुछ दिन बाद से ही प्रमोद बार-बार मीरादेवी से कहता कि शादी में गाड़ी नहीं दी मायका से 10 लाख रुपये लाकर दें ताकि वह बड़ी गाड़ी खरीद सके। बीच-बीच में हमने लड़की का घर बसाने के लिए कभी 50 हजार तो कभी 70 हजार आरोपित प्रमोद को दिए। भतीजी मीरादेवी के ससुर के मरने के बाद हालात ओर अधिक खराब हो गए। प्रमोद गलत संगत में पड़ गया और भतीजी को दहेज के लिए परेशान करने लग गया। जिस पर हम कई बार पंचायतें लेकर प्रमोद के गांव कोरियावास गए। पंचायत में प्रमोद अपनी गलती मान लेता लेकिन फिर वहीं दहेज की मांग करता। मीरा को टार्चर करता था। मारपीट करता व उसे परेशान करता और 10 लाख रुपये दहेज की मांग करने लग गया। कहता कि अगर 10 लाख रुपये नहीं लाएगी तो वह मीरा को जान से खत्म कर देगा। इन सब से परेशान होकर भाई सोमदत्त ने मीरादेवी का एडमिशन एएनएम का कोर्स करवाने के लिए महेंद्रगढ़ में करा दिया।

गांव खोरी में भतीजी मीरा की दो मौसी शादीशुदा है, वहां परिधि व यजश के साथ रहने लग गई। मीरा की बड़ी लड़की पलक अपनी दादी के पास कोरियावास में रहती थी। भतीजी मीरा ने जीवनयापन के लिए डा. ओमप्रकाश के पास रेवाड़ी में एएनएम का कार्य करना शुरू कर दिया था। जो आज से दो साल पूर्व में भतीजी मीरा गांव खोरी में अपनी मौसी के पास रहती थी। बीच-बीच में बेटी पलक, सास व अपनी बहन टीना से मिलने कोरियावास में आती थी। जब भी मीरा कोरियावास आती तो उसका पति प्रमोद उसके साथ मारपीट करता व पैसे की डिमांड करता। सुल्फा, भांग गांजा के नशे में रहता था। भतीजी मीरा के नामजद मोबाइल नंबर पर उसके पति प्रमोद ने इसी माह दो नवंबर वीरवार को कॉल किया और पलक की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे कोरियावास बुला लिया। इसी बाबत प्रमोद बार-बार मोबाइल कॉल करने लगा। भतीजी मीरा ने उसी दिन शाम को करीब सात बजे खुद की मां चंद्रकला को कोरियावास आने की बात कही। यह भी बताया कि पति प्रमोद ने पलक बीमार होने की झूठी बात कही है। पलक बिल्कुल ठीक है। प्रमोद झगड़ा कर रहा है। कह रहा है कि 10 लाख रुपये लाकर दें और जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह कल खोरी पहुंच जाएगी। उसी रात करीब 12 बजे बीरसिंह वासी कोसली ने मीरा के पिता को मोबाइल कॉल की और कहा कि मीरा को आरोपित प्रमोद ने मार दिया है। आप तुरंत कोरियावास पहुंचा।

शिकायतकर्ता ने बताया है कि वह अगले दिन तीन नवंबर को सुबह सवा सात बजे भाई सोमदत्त, भाई वेद्रपकाश, लक्ष्मीदेवी, रामप्यारी व मनीषा गांव कोरियावास में प्रमोद के घर पहुंचे। हमने देखा कि भतीजी मीरा को बरामदा में लिटा रखा था। दाह संस्कार की तैयारी कर रखी थी। हमने अपने तौर पर ऊजर जाकर चौबारे में देखा जहां पर चारपाई के नीचे केबल/डोरी पड़ी हुई थी। हमने अपनी बेटी मीरा के पूरे शरीर को देखा। मीरा के शरीर पर जगह-जगह पर चोटों के निशान थे। कमर पर भी काफी चोटों के निशान थे। गले पर भी निशान मौजूद थे। एक कान में बुन्दा था। दूसरे कान का बुन्दा चौबारे में चारपाई के नीचे पड़ा था। आरोपित प्रमोद से पूछा कि मीरादेवी रात को आपके पास थी तो प्रमोद ने कहा कि मीरादेवी को उसने मार दिया। इतना कहकर वहां से भाग गया। फिर हमने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक बोर्ड की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है भतीजी मीरा देवी को उसके पति प्रमोद ने गला दबाकर जान से खत्म किया है।

ये भी पढ़ें- नरवाना के सिद्धि विनायक ट्रस्ट में 4.80 करोड़ रुपये का गबन, एफआईआर दर्ज

Tags

Next Story