ऑनलाइन नौकर बुलाना पड़ा महंगा : राज ज्वेलर्स के घर से एक करोड़ के आभूषणों पर किया हाथ साफ

- 80 लाख रुपए की डायमंड रिंग व 20 लाख का ब्रेसलेट चोरी
- पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नौकर के खिलाफ दर्ज किया केस
Karnal : सेक्टर-7 में राज ज्वेलर्स के मालिक के घर से नौकर एक करोड़ रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गया। आरोपी नौकर को 15 दिन पहले ही दिल्ली की कंपनी से हायर किया था। आज सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि नौकर गायब है। इसके साथ ही ज्वेलर्स के बेटे चिराग के कमरे से 80 लाख रुपए की डायमंड रिंग व 20 लाख का ब्रेसलेट चोरी था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
ज्वैलर राज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर पर दो नौकर काम करते हैं। उनके रहने के लिए घर में ही छत पर सर्वेंट रूम बनाया गया है। उसके बेटे चिराग ने रात को सोते समय अपनी डायमंड रिंग व ब्रेसलेट निकालकर अपने कमरे में ही बेड की साइड में बने ड्रॉर में रखे थे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह उठा तो नहाने चला गया। जिसके बाद अपनी रिंग व ब्रेसलेट देखे तो मौके से गायब मिले। चिराग ने अपने आभूषणों के बारे में परिवार के लोगों से पूछताछ की तो कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद जब नौकरों से पूछताछ की तो एक नौकर सतीश गायब था। उसे कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद जब सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें सतीश 11 बजकर 12 मिनट पर घर के अंदर से निकलता है।
वह पहले अपनी चप्पल पहनता है और तेजी से गेट की तरफ जाता है। फिर उसका ध्यान बरामदे में पड़े एक कपड़े पर जाता और जल्दी में कपड़े को उठाकर मुख्य गेट खोलकर घर से भाग जाता है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद एक मिनट में घर से फरार हो जाता है। तब परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। सूचना के बाद मौके पर सेक्टर-32, 33 थाना के प्रभारी सालद्रि कुमार व प्रभारी की टीमें मौके पर पहुंची। टीम ने आरोपी नौकर के कमरे में रखे सामान को देखा, लेकिन पुलिस को आरोपी की पहचान का कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें - Gurugram : कचरे में हुए ब्लॉस्ट से दहली साइबर सिटी, मकानों के टूटे शीशे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS