आढ़ती को कॉल कर मांगी 20 लाख की रंगदारी, रुपये न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी

आढ़ती को कॉल कर मांगी 20 लाख की रंगदारी, रुपये न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी
X
आढ़ती की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

नरवाना के आढ़़ती को बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख रुपये की चौथ की डिमांड की है। चौथ राशि न दिए जाने पर आढ़ती को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। कॉल एप के माध्यम से विदेशी नंबर क्रिएट कर की गई है। जिसमें यूके तथा स्वीडन का कोड बताया जा रहा है। आढ़ती की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाबू राम वाली गली नरवाना निवासी ईश्वर आढ़ती बीती रात अपने घर में आराम कर रहा था। देर रात को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने 20 लाख रुपये की चौथ मांगी। राशि न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। जिन नंबरों से धमकी दी गई ट्रू कॉलर पर उनकी आईडी यूके तथा स्वीडन की डिस्पले हुई। धमकी भरी कॉल को देखते हुए ईश्वर ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस प्रकार से विदेशी नंबर डिसप्ले हुए, उसके पीछे एप की आशंका जताई जा रही है। ईश्वर की अनाज मंडी नरवाना में आढत की दुकान है। फिलहाल शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर थाना नरवाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि आढ़ती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story