कैंसर के खिलाफ चलेगा अभियान, अब हर गांव में लगेंगे कैंप

कैंसर के खिलाफ चलेगा अभियान, अब हर गांव में लगेंगे कैंप
X
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि राम सरन दास भ्याना मेमोरियल ट्रस्ट, स्वास्थ्य विभाग और बीएलके-मैक्स अस्पताल के सहयोग से ये अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के हर गांव को कवर किया जाएगा।

रोहतक : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिले में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। अब हर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की पहल की गई है। शिविर में कई तरह की सेवाएं दी जाएगी। स्वास्थ्य जांच के साथ कैंसर के खिलाफ भी मुहिम चलाई जाएगी। गांव-गांव में कैंसर के मरीजों की जांच होगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि राम सरन दास भ्याना मेमोरियल ट्रस्ट, स्वास्थ्य विभाग और बीएलके-मैक्स अस्पताल के सहयोग से ये अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के हर गांव को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरएसडीबीएम ट्रस्ट सराहनीय कार्य कर रहा है और नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा के लिए प्रयासरत है। ट्रस्ट बुजुर्गों की सेवा के लिए जाना जाता है और 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा भी दे रखी है। समय-समय पर शहर में स्वासथ्य जांच शिविर भी ट्रस्ट द्वारा लगाए जाते हैं। इस तरह के कार्यों के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। ट्रस्ट के सभी बुजुर्ग सदस्यों को मेडिकल मोड स्थित बीएलके मैक्स के सेंटर में कोई ओपीडी फीस नहीं देनी होगी। पांच अप्रैल से ये सेवा शुरू कर दी गई है।

हर सहयोग का आश्वासन

आरएसडीबीएम ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना ने बताया कि गांव-गांव शिविर लगाने और ओपीडी नि :शुल्क करने के लिए जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के साथ बैठक में सहमति हो चुकी है। कैप्टन मनोज कुमार ने अभियान की सराहना की और सकारात्मक रवैया दिखाते हुए आश्वासन दिया कि लोगों की सेवा के लिए प्रशासन की ओर हमेशा सहयोग किया जाएगा।

सप्ताह में तीन दिन कैंप

स्वास्थ्य विभाग और ट्रस्ट की ओर से गांव मायना में कैंप लगाया जा चुका है। अगले कैंप 6 और 9 अप्रैल को लगेंगे। इसके बाद अलग-अलग गांवों में सप्ताह में तीन दिन कैंप लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करके गांव चिन्हित किए जाएंगे। किसी गांव में कैंप लगवाना हो तो ट्रस्ट कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

लाइब्रेरी की प्रक्रिया

सुमित भ्याना ने बताया कि गांव बसाना में बच्चों के लिए एक लाइब्रेरी भी बनवाई जा रही है। इसमें कोर्स और मांग के अनुसार किताबें होंगी। इसके अलावा कम्प्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन भी दिया जाएगा। गांव में लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story