Adampur By-Election : थम गया आदमपुर उपचुनाव का प्रचार अभियान, तीन नवंबर को मतदान

हिसार। आदमपुर उपचुनाव के चलते मंगलवार की सायं 5 बजे चुनाव प्रचार अभियान थम गया। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर ही मतदाताओं से वोट की अपील कर सकेंगे। इसके अलावा वे अब भीड़ भी जमा नहीं करेंगे। चुनाव प्रचार खत्म होने से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने अपने-अपने पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाया। चुनाव प्रचार थमने से पूर्व आदमपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आदमपुर पहुंचे और प्रचार किया।
आदमपुर उपचुनाव में भाजपा से भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से जयप्रकाश, इनेलो से कुरड़ाराम नंबरदार, आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह, भारतीय जन राज पार्टी से एडवोकेट अशोक पवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर सिंह, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से नरेश कुमार सोढ़ी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनीराम दहलान, निर्दलीय उम्मीदवारों में अमित, जंगबीर, जयप्रकाश (जेपी), दीपक कुमार, संत धर्मवीर चोटीवाला, मनीराम कटारिया, राजेश (सुभाष), प्रजापति रामनाथ धुवारिया, एक्टिविस्ट वीरभान, सत्येंद्र सिंह, सीताराम तथा सूरजभान फौजी का भाग्य दांव पर लगा हुआ है।
बाहरी लोगों को विधानसभा क्षेत्र छोड़ने की हिदायत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। इसलिए आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार में लगे बाहर के नेता, कार्यकर्ता या अन्य लोग विधानसभा क्षेत्र को छोड़ने की हिदायत दी गई है। हालांकि चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार ऐसे उम्मीदवार जिनका वोट किसी अन्य जगह पर है, लेकिन आदमपुर हलके से चुनाव लड़ रहे हैं तथा इस क्षेत्र से चुने हुए सांसद/जनप्रतिनिधि/चुनाव ड्यूटी से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी या आयोग की हिदायतों में अधिसूचित व्यक्तियों पर यह हिदायत लागू नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता को दृढ़ता से लागू करने के लिए अतिरिक्त दो टीमें बनाई गई हैं ताकि आचार संहिता को सख्ती से लागू किया जा सके। विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत सभी कम्युनिटी हॉल, गेस्ट हाउस पर भी नजर रखी जा रही ताकि क्षेत्र से बाहर का कोई व्यक्ति न हो। सभी उड़न दस्तों के माध्यम से पंपलेट वितरण करके बताया जा रहा है कि अब लाउड स्पीकर के उपयोग या सार्वजनिक रूप से चुनावी प्रचार-प्रसार करने पर बैन रहेगा। मैरिज पैलेस, कम्यूनिटी हॉल में फ्री खाना, लंगर, गिफ्ट आईटम आदि के वितरण पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अलावा अंतरराज्यीय नाके व वाणिज्य चेक पोस्ट पर भी नजर रखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS