Family ID से संबंधित समस्याओं के लिए हरियाणा में 10 दिसंबर से लगेंगे कैंप, चूक ना जाएं यह मौका

रेवाड़ी। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी व हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण ( एचपीपीए ) की ओर से आगामी दिनों में 5 कैंप लगाए जाएंगे। कैंप का आयोजन 10 दिसंबर, 11 दिसंबर, 16 दिसंबर, 17 और 18 दिसंबर को किया जाएगा।
रेवाड़ी के डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि इन कैंप में परिवार पहचान पत्र से डाटा में से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार ( आय को छोड़कर ), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना इत्यादि कार्य किए जाएंगे। कैंप में स्थानीय ऑपरेटर, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, एफपीएस मालिक, बिजली मीटर रीडर, सहायक लाइनमैन, लाइनमैन व सक्षम युवा की देखरेख में कार्य किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS