CET का पेपर देने जा रहे परीक्षार्थी की सड़क हादसे में मौत, बाइक से नारनौल जा रहा था

Hansi News : बरवाला रोड स्थित कुलाना गांव बस स्टैंड पर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक मौत हो गई। बाइक सवार युवक सीईटी की परीक्षा देने के लिए नारनौल जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस ने मृतक युवक घिराय निवासी प्रवीण के परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी भाटला चौकी प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर ट्रैक्टर के टायरों के निशान मिले हैं तथा हादसे के ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मोड़ कर हांंसी की ओर भगा ले गया।
वहीं पुलिस को दी शिकायत मृतक के चचेरे भाई राजबीर ने बताया कि गांव घिराय निवासी प्रवीण गांव में ही खेती बाड़ी का काम करता था। और वह रविवार अल सुबह घर से खाना खाकर सीईटी का पेपर देने के लिए अपने बाइक पर सवार होकर नारनौल जाने के लिए निकला था। और वह जैसे ही वह कुलाना बस स्टैंड के समीप ईंट भट्ठा के पास पहुंचा तो उसके बाइक की अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की बाइक के परखच्चे उड़ गए और प्रवीण की सिर में गंभीर चोटें लगने मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर जा रहे राहगिरियों ने डायल 112 पर सड़क हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उसने घायल प्रवीण को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रवीण 3 भाई-बहन हैं और उसकी एक 9 साल लड़की है। मृतक के पिता भी खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं।
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी : भारतीय स्टेट बैंक में आग से हड़कंप, दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS