अभ्यर्थियों ने कोचिंग सेंटर्स की ओर बढ़ाए कदम

अभ्यर्थियों ने कोचिंग सेंटर्स की ओर बढ़ाए कदम
X
कोरोना काल के चलते संक्रमण से बचाव के लिए सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने की छूट भी परीक्षार्थियों को दी थी। इसके लिए 16 नवंबर तक आवेदन में केंद्र या शहर बदलने का मौका अभ्यर्थियों को दिया गया था।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)परीक्षा की तिथि जारी करने के बाद अब स्थानीय कोचिंग सेंटर्स की ओर अभ्यर्थियों ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। विदित है कि 31 जनवरी 2021 को परीक्षा कराई जाएगी। कोरोना काल के चलते संक्रमण से बचाव के लिए सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने की छूट भी परीक्षार्थियों को दी थी। इसके लिए 16 नवंबर तक आवेदन में केंद्र या शहर बदलने का मौका अभ्यर्थियों को दिया गया था।

अब परीक्षा में दो महीने बचे हैं, इसीलिए इसकी तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स की ओर छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं। सीटेट की तैयारी कराने वाले संस्थान के निदेशक राहुल सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ से सैकड़ों परीक्षार्थी पंजीकरण कराते हैं। कोरोना काल में सीबीएसई के केंद्र बदलने के फैसले से जिले के परीक्षार्थियों को काफी राहत मिली है। बहादुरगढ़ के अलावा आस-पास बनाए गए केंद्रों में वो अपना सेंटर चुन सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर सीबीएसई का प्रयास भी रहेगा कि विद्यार्थियों को उनके सेंटर पर समायोजित किया जाए। अगर किसी केंद्र पर जगह नहीं हुई, तो विद्यार्थी को उनकी ओर से चुने गए चार परीक्षा केंद्रों से अलग केंद्र भी आवंटित किया जा सकता है। विदित है कि 16 नवंबर तक परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन बदलाव करने में काफी विद्यार्थी शामिल हुए हैं। बता दें कि पहले सीबीएसई ने सीटेट के 14वें संस्करण को पांच जुलाई 2020 को घोषित किया था। मगर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

एक संस्थान के निदेशक जितेंद्र कुमार के अनुसार सी-टेट की तैयारी के लिए पिछले एक हफ्ते में काफी विद्यार्थी संस्थान में संपर्क को आए हैं। शहर के अन्य सेंटर्स पर भी यही स्थिति है। कोरोना काल में विद्यार्थियों ने घर पर ही ऑनलाइन तैयारी की है। अब कोचिंग संस्थान में शंकाएं दूर करने व मॉक टेस्ट की तैयारी के लिए ज्यादा संपर्क कर रहे हैं।

Tags

Next Story