Panchkula पहुंचे क्लर्क परीक्षा भर्ती के अभ्यार्थी, रिजल्ट घोषित करने की मांग

हरियाणा। प्रदेश स्तर पर 18 हजार उम्मीदवारों (The candidates) ने सोमवार को पंचकूला स्थित सेक्टर 5 के एचएसएससी ऑफिस के बाहर धरना देकर विरोध जताया। उम्मीदवारों का आरोप था कि क्लर्क भर्ती के 7498 पदों पर हुए टेस्ट के रिजल्ट अभी तक सरकार ने जारी नहीं किए, जबकि चेयरमैन ने बीते साल ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने की बात कही थी। उसके बाद फिर से 31 मार्च तक इस कवायद को पूरा करने का भरोसा दिलाया गया था, जोकि अभी तक बीच अधर में लटकी हुई है।
उम्मीदवार रवि कौशिक ने कहा कि 18 हजार युवाओं ने टेस्ट पास किया है। सरकार निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया कर रही है और इससे उन्हें खुशी है। उन्होंने मांग की है जल्दी ही सरकार क्लर्क भर्ती पदों के रिजल्ट जारी करें। ताकि सभी उम्मीदवारों की भर्ती की जा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS