केवल पांच रुपये में लोगों को भरपेट खाना खिला रही यह कैंटीन

केवल पांच रुपये में लोगों को भरपेट खाना खिला रही यह कैंटीन
X
मात्र 5 रुपये की थाली में दाल, सब्जी और रोटी के साथ-साथ चावल दिए जाते हैं, सप्ताह में एक दिन मीठा व्यंजन भी लोगों को दिया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

कोरोना माहामारी में शुरू की गई कैंटीन जरुरतमंद लोगों की भूख मिटाने में अहम भूमिका निभा रही है। पांच रुपये में यहां लोगों को भरपूर खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में हमारी आस्था फाउडेंशन द्वारा यह कैंटीन शुरू की गई है। यहां खाना खाने आए 75 वर्षीय अमरनाथ व 25 वर्षीय सरोजनी ने बताया कि पांच रुपये में कहीं भी खाना मिलना बेहद मुश्किल है। मगर कैंटीन के जरिए जरुरतमंद लोगों की भूख मिट रही है। 27 वर्षीय पंकज, 26 वर्षीय नीरज व पौंटा साहिब के 43 वर्षीय यूनस अली ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों व जरूरतमंदो को यहां से अच्छा भोजन मिल सकेगा।

आमतौर पर भोजन के लिए जो समस्या ऐसे लोगों के सामने रहती थी, वो भी दूर हो सकेगी। संस्था द्वारा मात्र 5 रुपये की थाली में भरपूर भोजन उपलब्ध करवाना मानवता की सेवा के लिए बहुत बड़ा पुण्य है। हमारी आस्था फांउडेशन से संदीप व अशोक पूरी ने बताया कि संस्था द्वारा अभी यहां से कैंटीन की शुरूआत की गई है। आगे भी संस्था द्वारा अन्य जगहों पर ऐसी कैंटीन खोलकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का कार्य किया जाएगा। मात्र 5 रुपये की थाली में दाल, सब्जी, रोटी के साथ-साथ चावल उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं सप्ताह में एक दिन मीठा व्यंजन भी थाली में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

फांउडेशन से संदीप व अशोक पूरी ने बताया कि कोरोना काल में जहां हर कोई व्यक्ति अपने स्तर पर मानवता की सेवा करने के लिए आगे आकर कार्य कर रहा है, वहीं हमारी आस्था फांउडेशन संस्था ने भी आगे आते हुए नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में एक कैन्टीन की शुरूआत की है, ताकि यहां पर आने वाले मरीजों व जरूरतमंदों को 5 रुपये की थाली में भरपूर भोजन मिल सकें। उन्होनें कहा कि ऐसे समय मे जरूरतमन्दों की सेवा करके मन को काफी संतुष्टि मिलती है।

Tags

Next Story