हरियाणा में यहां हुआ हादसा : कैंटरों में आमने-सामने की टक्कर, दोनों के चालकों की मौत

हरियाणा में यहां हुआ हादसा : कैंटरों में आमने-सामने की टक्कर, दोनों के चालकों की मौत
X
बहादुरगढ़ रोड पर गांव नाहरा स्थित पानी की टंकी के पास आमने-सामने आ रहे कैंटरों की टक्कर होने से दोनों के चालकों की मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

बहादुरगढ़ रोड पर गांव नाहरा स्थित पानी की टंकी के पास आमने-सामने आ रहे कैंटरों की टक्कर होने से दोनों के चालकों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने गलत दिशा में जाकर टक्कर मारने वाले कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

झज्जर के गांव छारा के रहने वाले नीटू ने कुंडली थाना की बारोटा चौकी पुलिस को बताया कि उसके पिता नरेश कुमार (46) कैंटर चालक थे। वह बुधवार को कैंटर लेकर उसके ननिहाल गांव बारोटा आए हुए थे। उसके पिता बुधवार देर को बारोटा से छारा के लिए चले थे। जब वह नाहरा पानी की टंकी के पास पहुंचे तो सामने से अलग दिशा से आए अन्य कैंटर चालक ने उसके पिता के कैंटर को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबदरस्त थी कि हादसे में उसके पिता के साथ ही दूसरे कैंटर के चालक की भी मौत हो गई।

उसकी पहचान मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी जिला के गांव सिरसिया निवासी अजय यादव के रूप में हुई। वह रात को सैदपुर गांव की तरफ से कैंटर में लकड़ी लोड कर जा रहा था। मामले की सूचना के बाद बारोटा चौकी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने नीटू के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story