पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे चालक को कैंटर ने कुचला, मौत

पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे चालक को कैंटर ने कुचला, मौत
X
थाने में दर्ज मामले के अनुसार मेरठ के रसूलपुर गांव निवासी सलीम (Salim) उर्फ कल्लू ने दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार के लिए पिकअप गाड़ी ली हुई है। जिसमें वह सामान भरकर सवाई माधोपुर गया था।

फरीदाबाद। थाना छांयसा एरिया स्थित केजीपी टोल प्लाजा के निकट बुधवार सुबह पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर (Driver) को कैंटर ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज केस दर्ज कर लिया है।

थाने में दर्ज मामले के अनुसार मेरठ के रसूलपुर गांव निवासी सलीम उर्फ कल्लू ने दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार के लिए पिकअप गाड़ी ली हुई है। जिसमें वह सामान भरकर सवाई माधोपुर गया था। वहां से वह अमरूद भरकर नोएडा के लिए आ रहा था।

पिकअप गाड़ी को उसका मौसेरा भाई जुनैद चला रहा था। बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे जब वह केजीपी टोल प्लाजा के निकट पहुंचे, तो पिकअप गाड़ी का टायर पंचर हो गया।

जुनैद ड्राइव साइड में टायर बदलने लगा। आरोप है कि तभी पीछे से आए कैंटर ने जुनैद को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इस हादसे को अंजाम देने के बाद ड्राइवर कैंटर को मौके पर ही छोडक़र भाग निकला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story