कैप्टन अभिमन्यु का कांग्रेस पर बड़ा हमला : सीएलयू गैंग को कभी पनपने नहीं देगी प्रदेश की जनता

कैप्टन अभिमन्यु का कांग्रेस पर बड़ा हमला : सीएलयू गैंग को कभी पनपने नहीं देगी प्रदेश की जनता
X
पूर्व वित्त मंत्री भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस गिरोह ने अपने शासनकाल में सीएलयू के नाम पर किसानों की जमीनें सस्ते दामों पर अधिग्रहण का डर दिखाकर हड़पी और उस जमीन को अपने आकाओं को सौंप दिया।

हिसार। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने कहा है कि हरियाणा कांग्रेस में एक ऐसा गिरोह काम कर रहा है जो कांग्रेस को उबरने नहीं दे रहा लेकिन यह गिरोह येन केन प्रकारेण किसी तरह प्रदेश की सत्ता में आने के जाल बुन रहा है। ऐसे गिरोह की कार्यप्रणाली प्रदेश की जनता देख चुकी है, इसलिए इन्हें फिर कभी मुंह नहीं लगाएगी।

कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस गिरोह ने अपने शासनकाल में सीएलयू के नाम पर किसानों की जमीनें सस्ते दामों पर अधिग्रहण का डर दिखाकर हड़पी और उस जमीन को अपने आकाओं को सौंप दिया। यह ऐसा गिरोह है जो अपनी ही पार्टी में दूसरे नेताओं को उबरने नहीं दे रहा। इस गिरोह ने प्रदेशाध्यक्ष रहे डा. अशोक तंवर को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी, तंवर ने खुद बयां किया था कि उन पर हमला करवाया गया और उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस ने एक और प्रयोग किया, वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा को अध्यक्ष बनाया लेकिन यह प्रयोग भी असफल रहा और यह गिरोह किसी तरह सैलजा को भी पद से हटाने में कामयाब हो गया। इसी गिरोह की कारस्तानी के चलते वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने देश व प्रदेश के भविष्य की चिंता करते हुए व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासात्मक नीतियों को देखते हुए भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के ऐन मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देकर कांग्रेस को धूल चटा दी और ऐसा फैसला कोई बहादुर व्यक्ति ही कर सकता है।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की पारिवारिक पृष्ष्ठभूमि है और उनका अपने क्षेत्र में व्यापक प्रभाव है, वहीं भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की ऐतिहासिक जीत निश्चित है।

उन्होंने कहा कि भाजपा—जजपा गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता आदमपुर में पार्टी प्रत्याशी की जीत का अंतर बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह उपचुनाव प्रदेश की दशा व दिशा तय करेगा और जनता अपना जनादेश देगी कि हमें प्रदेश को लूटने वाली सीएलयू गैंग नहीं चाहिए बल्कि देश व प्रदेश को प्रगति के पद थ ले जाने वाली भाजपा सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि आदमपुर क्षेत्र में प्रदेश सरकार से सवा 600 करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं और अब भव्य के विधायक बनने के बाद अन्य कार्य भी सूद समेत करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आदमपुर में चुनाव तो लड रही है लेकिन जनता उसे गंभीरता से नहीं ले रही क्योंकि दिल्ली में इस पार्टी ने जनता को गुमराह करके वोट हथिया लिए और पंजाब में अभी बनी सरकार को अग्निपरीक्षा से गुजरना है।

Tags

Next Story