Captain Abhimanyu बोले : अपने जन्मदिन पर इससे पुनीत व पावन कार्य की अपेक्षा नहीं कर सकता

- कैप्टन अभिमन्यु के जन्मदिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
- रक्तदान शिविर में 67 युवाओं ने किया रक्तदान
Hansi : पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के 57वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 67 युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं तथा वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर इससे पुनीत और पावन कार्य की अपेक्षा नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर युवाओं ने अपनी ध्वनियों में बहने वाले रक्त का दान किया और उनके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी अनजान की जान बचेगी। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
कैप्टन अभिमन्यु ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि हरियाणा की जनता के मन में कोई सवाल बचा है। प्रदेश की जनता राष्ट्रवादी सोच की है। वह जानती है कि देश का उद्धार व देश का विकास मोदी के नेतृत्व में किस कदर हुआ है। पिछले साढे 9 वर्षों में देश के गरीब के कल्याण के लिए, देश के किसान व मजबूर की भलाई के लिए, देश के नौजवानों के रोजगारों के अवसरों को बढ़ाने के लिए, देश की महिलाओं को सुरक्षा व सुविधा देने के लिए और देश का पिछड़ा वंचित व शोषित वर्ग के कल्याण व उनकी समृधि के लिए जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में किए है वो काम हिंदुस्तान में पहले कभी नहीं हुए थे। आज देश अंदर से खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश का सम्मान दुनिया में बढ़ा है। आज देश के सैनिक देश की रक्षा करते हुए न केवल सीमाओं पर मुस्तैदी से खड़े होते है बल्कि आवश्यक्ता पड़ने पर दूसरे देश की सीमाओं के अंदर जाकर देश के दुशमनों पर हमला कर उन्हें निस्तानुबुद करने का काम करते हैं।
देश की 36 बिरादरी कमल खिलाने का काम करेगी
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की 36 बिरादरी एक होकर के दोबारा कमल खिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें पता है कि आने वाले चुनाव वे पहले से भी ज्यादा बहुमत के साथ जीताने के लिए काम करेंगे और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें - Haryana Assembly : शीतकालीन सत्र में 2 विधेयक किए पारित
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS