कैप्टन अभिमन्यु बोले - आदमपुर उपचुनाव और पंचायतों में भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) का कहना है कि कांग्रेश भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि कांग्रेस बचाओ यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा कि देश धीरे-धीरे कांग्रेस मुक्त होने की राह पर है ऐसे में अस्तित्व बचाने के लिए राहुल गांधी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने प्रदेश के अंदर होने वाले पंचायत चुनाव और आदमपुर के उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा पूरी तरह से तैयार है, दोनों ही चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में रहेगा।
पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने चंडीगढ़ में बातचीत के दौरान कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी हर तरह से तैयार है, बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ता मजबूती के साथ काम करेंगे। चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहेगा यह निश्चित बात है। उन्होंने आदमपुर चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम द्वारा किए जा रहे दावों को हवाई बताया साथ ही कहा कि यह लोग चुनाव के बाद कहीं नहीं दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को तो स्थानीय उम्मीदवार भी नसीब नहीं हो रहा बाहर से खोजकर लाने की कवायद चल रही है।
अब से पहले भाजपा हाईकमान द्वारा पंजाब और उत्तर प्रदेश चुनावों में अहम जिम्मेवारी निभा चुके पूर्व वित्त मंत्री ने पूछे जाने पर कहा कि चुनाव भले ही पंचायत का हो अथवा आदमपुर उपचुनाव पार्टी हाईकमान जो भी आदेश कर देगी उस पर डट कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक सिपाही हूं, जब जब कोई भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको पूरी ईमानदारी से पूरा करूं यही मेरा संकल्प है।
पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा की बहुत पहले से तैयारी है। चुनाव भले ही सिंबल पर हो या फिर बिना सिंबल के भाजपा के उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीतकर एक बार फिर साबित करेंगे कि प्रदेश के लोग विपक्ष को नहीं बल्कि भाजपा को ही चाहते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आदमपुर में चौधरी भजनलाल परिवार से कुलदीप बिश्नोई विधायक से उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट पर अब गठबंधन की प्रचंड जीत होगी। जहां तक बात पंचायत चुनावों की है, इसमें कोविड-19 संक्रमण और कुछ कानूनी अड़चनों के कारण देरी हुई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी निचले बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ ग्रामीण इलाके में चुनाव जीतने के लिए अपना होमवर्क पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद बड़े बहुमत के साथ भाजपा की जीत होगी। आदमपुर उपचुनाव हो या फिर पंचायत का चुनाव दोनों में भाजपा के कार्यकर्ता नेता सभी मिलजुल डटकर काम करेंगे
कांग्रेस की मानसिकता दलित विरोधी और परिवारवादी
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता उदित राज द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू पर टिप्पणी बेहद चिंताजनक बात है। कॉन्ग्रेस की मानसिकता जातिवादी होने के साथ-साथ फूट डालो राज करो की नीति परिवारवादी, सामंतवादी रही है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यही कारण है आज कांग्रेस गर्त में जा रही है और अपने बचाव के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकालने में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS