Captain Abhimanyu बोले : ऐतिहासिक रूप से सफल रहा नारनौंद हलका का पन्ना प्रमुख सम्मेलन

Captain Abhimanyu बोले : ऐतिहासिक रूप से सफल रहा नारनौंद हलका का पन्ना प्रमुख सम्मेलन
X
  • हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं का पूर्व मंत्री ने जताया आभार
  • मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने पर प्रदेश प्रभारी का जताया आभार

Narnaund : राज्य के पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने हांसी में आयोजित नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को ऐतिहासिक बताते हुए इसमें हजारों की संख्या में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का विशेष रूप से आभार जताया, जिन्होंने इस सम्मेलन में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि नारनौंद हलके के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं से भारी जोश है। कार्यकताअरं ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लेकर प्रदेश प्रभारी व वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है, जो काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बल पर ही यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कार्यकर्ताओं का उत्साह यह साबित करता है कि वे आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुके हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूरे हो चुके हैं। नौ साल के दौरान केंद्र सरकार ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं वहीं गरीबों, किसानों, महिलाओं व मजदूरों सहित हर वर्ग के कल्याण की नीतियां लागू की है। इन नीतियों का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में लगा है।

यह भी पढ़ें - Home Minister अनिल विज बोले : पंजाब में झूठे वायदे करके सत्ता में आई आप सरकार, अब वायदे पूरे करने हो रहे मुश्किल





Tags

Next Story