Captain Abhimanyu बोले : मोदी की गारंटी पर देश की जनता को अटूट विश्वास, 3 राज्यों के चुनाव परिणाम ने किया साबित

Captain Abhimanyu बोले : मोदी की गारंटी पर देश की जनता को अटूट विश्वास, 3 राज्यों के चुनाव परिणाम ने किया साबित
X
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब देश विदेश में मोदी की गारंटी की चर्चा है, क्योंकि हाल ही में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि देश की जनता का अटूट विश्वास मोदी की गारंटी पर है।

Haryana : हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब देश विदेश में मोदी की गारंटी की चर्चा है, क्योंकि हाल ही में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि देश की जनता का अटूट विश्वास मोदी की गारंटी पर है। मोदी गारंटी आम जन की आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह उनकी सरकार के आख़िरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा में जनता के बढ़ते भरोसे से ही देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प है। ईमानदारी के साथ जनता का काम, अंत्योदय की भावना से गरीब कल्याण की भावना के कारण जनता के अंदर मोदी-ही मोदी हैं, जनता सुशासन की राजनीति से अटूट रूप से जुड़ी हुई है, विकास और गरीब कल्याण की गारंटी पर जनता बार-बार भरोसा दिखा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस दौरान जाति संबंधी मुद्दे उठाकर 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाकर काम करती है। आज देश में पीएम मोदी की तरफ से दिया जाति मॉडल सर्वमान्य है, देश के अंदर मात्र चार जातियां हैं युवा, किसान, महिला और गरीब। देश स्पष्ट रूप से सिर्फ विकास चाहता है।

उन्होंने देश में 2014 के चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की जनता कांग्रेस के घोटालों, भ्रष्‍टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा पाना चाहती थी। लड़ाई अरबो-खरबो, लाखों-करोड़ों के घोटाले करने और 60 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस के साथ एक ईमानदार छव‍ि और गरीबी देखने वाले के बेटे नरेंद्र मोदी से थी। देश की जनता ने देश बेचने वाली कांग्रेस की बजाय गरीब मां के बेटे पर भरोसा जता दिया। विपक्षी पार्टियों की जातिवादी, क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद की सियासत को नकार दिया। देश अब गरीब, किसान, युवाओं और महिलाओं के योगदान के कारण विकसित भारत पथ पर आगे बढ़ रहा है। आने वाले वक्त में भी मोदी की गारंटी 2024 में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें -International Gita Mahotsav : लोक कलाकारों के वाद्य यंत्रों की धुनों ने बदली ब्रह्मसरोवर की फिजा

Tags

Next Story