Captain Abhimanyu बोले : देश की जनता व देश विरोधी ताकतों के बीच होगा आगामी लोकसभा चुनाव

Captain Abhimanyu बोले : देश की जनता व देश विरोधी ताकतों के बीच होगा आगामी लोकसभा चुनाव
X
  • जनता देगी देश विरोधी ताकतों को करारा जवाब
  • खिलाड़ी किसी जाति विशेष के नहीं होते, उनको पूरा सम्मान मिलेगा

Hisar : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अगले वर्ष होने वाला लोकसभा चुनाव देश की जनता एवं देश विरोधी ताकतों के बीच होगा। उन्हें पूरा विश्वास है कि देश की जनता देश विरोधी ताकतों को करारी शिकस्त देगी। कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) मंगलवार को नारनौंद में आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। वे यहां राज बीज भंडार का शुभारंभ करने आए थे।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने ठान लिया है कि वह अब उसी नेता एवं उसी पार्टी को सत्ता सौंपेगी, जो देश को विकसित राष्ट्र बनाने की क्षमता रखता हो और ऐसी क्षमता भाजपा के अलावा किसी विपक्षी दल में नहीं है। कर्नाटक चुनाव में वहां की जनता कमल खिलाने का मन बना चुकी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए। ये सभी खिलाड़ी तिरंगे के नीचे मेडल जीतकर लाने वाले खिलाड़ी है, इसलिए इनको किसी क्षेत्र या जाति तक सीमित नहीं करना चाहिए। महापुरुष, सैनिक व खिलाड़ी किसी एक जाति के नहीं बल्कि सबसे सांझे व प्रेरणीय होते हैं। सतरोल खाप की ओर से चबूतरा बनाए जाने पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि यह सराहनीय व ऐतिहासिक है। वास्तव में खाप पंचायतों का सदैव महत्व रहा है। खाप पंचायतों ने अनेक ऐसे निर्णय किए हैं, जो असंभव जान पड़ते थे।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : तनीषा व संगीता ने एशिया कप वर्ल्ड रैकिंग तीरदांजी टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल

Tags

Next Story