Captain Abhimanyu ने केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर किए कटाक्ष ...

भिवानी : पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुण्य कर महात्मा गांधी के सपने को पूरा कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस को जड़मूल से खत्म करने का पुण्य का कार्य किया है। वे दिल से हुड्डा के इस कार्य की सराहना करते है। हुड्डा ने ही इस बीमारी को मिटाने का कार्य किया है। वे भाजपा कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पंचायत चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हम तो भाजपा के सैनिक है। हमेशा चुनावी रण के लिए तैयार रहते है और अपनी तैयारी करते रहते है। जैसे ही घोषणा होते ही लग जाएंगे। वहीं उन्होेंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर बोलते हुए कहा, इस तरह के प्रलाप कहीं न कहीं उनकी कमजोरी को दर्शाता है। कमजोरी होने पर कभी राजनीति तो कभी जाति का सहारा लेते हैं। उनको चाहिए कि वे ईमानदारी के साथ जांच एंजेसियों का सहयोग करे और दूध का दूध पानी का पानी होने दें। यही वे उनको अच्छी सलाह देते है। किसी के खत्म करने से कोई खत्म नहीं होता। जनता के बीच रहे और ईमानदारी से कार्य करें। ईमानदारी से कार्य करने वाले को जनता देखती है। जहां दिल्ली का विषय है वहां हमने कांग्रेस के तमाम नेताओं के बयान पढ़े और सुने है। वह बहुत ज्यादा जांच तेजी से जांच कराए जाने की मांग करते है। और यही था यूपीए के शासन काल में कभी भगवा आतंकवाद तो कभी गुजरात प्रकरण को लेकर अनेकों प्रकार के दबाव डाले। सत्य की हमेशा जीत होती। अगर आप पार्टी के नेताओं में कोई गडबड़ी नहीं है तो उनको जांच में सहयोग करना चाहिए।
हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज स्थापित
सरकार शिक्षा को बेहतरीन बनाने के लिए प्रयासरत है। हर 20 किलोमीटर कॉलेज स्थापित किए। शिक्षा को चुस्त व दुरुस्त कर रही है। जनता के खून पसीने की गाडी कमाई के पैसे का सही जगह पर प्रयोग हो। शिक्षकों की कमी पर उन्होंने कहा कि यह मामला सरकार के संज्ञान में है। शिक्षकों की नई भर्तियां हो रही है। जितनी कमी होगी वह भी पूरी कर ली जाएगी।
उनकी पार्टी के लिए समाज व जनता सर्वोपरि है। जो कार्य देश व समाज को समर्पित है। संगठन के प्लेटफार्म पर वे वहीं कार्य कर रहे है। वहीं उन्होंने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा, वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में हमारी गठबंधन में सरकार चल रही है। इसी सरकार के कार्यकाल में उप चुनाव है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर दोनों दल कार्य करेंगे। वे विचार करके व योजना बनाकर जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी तो आपसे जानकारी शेयर कर दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS