पजांब का सीएम रहते कैप्टन अमरिंदर और मनोहर लाल में कईं बार हुई थी तल्खी, अब इस मुलाकात के क्या हैं मायने

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amarinder Singh ) सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( Haryana Cm Manohar lal ) से मिले। बाहर आकर उन्होंने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताई और कहा कि हर एक बैठक का अर्थ कोई सियासी नहीं होता। अमरिंदर ने तीन कृषि बिलों को लेकर कहा कि इनकी वापसी हो जाने के साथ ही विषय समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की बाकी मांगों पर भी केंद्र की सरकार सहमत है, जिन पर जल्द ही फैसला हो जाएगा, केंद्र की ओर से किसानों पर दर्ज मामले भी केंद्र द्वारा फैसला लेते ही राज्यों द्वारा इन्हें वापस लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अचानक सोमवार को हरियाणा सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के लिए उनके सरकारी आवास चंडीगढ़ पहुंचे। कैप्टन लगभग पौना घंटे तक सीएम हरियाणा के साथ में रहे और काफी पी। बाहर निकलते ही उन्होंने पूरी तरह से इसे एक शिष्टाचार भेंट बताई। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अब तीनों कानूनों की वापसी के साथ ही आंदोलन का विषय समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाली चार दिसंबर को यह आंदोलन समाप्त हो जाएगा, इस संबंध में कई किसान नेताओं से उनकी बातचीत भी हुई है।
अमरिंदर ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया है, जिसके बाद पूरा मामला समाप्त हो जादा है, अब किसानों की कुछ अन्य भी मांगे हैं, जिन पर केंद्र सरकार द्वारा सहमति दी जा रही है। किसानों के हितों को लेकर जब केंद्र सरकार की ओर से लगातार सकारात्मक रुख अख्तियार किया गया है, तो इस तरह के माहौल में फिलहाल कोई मुद्दा नहीं बचा है। पूर्व सीएम कैप्टन ने कहा आंदोलन में शामिल काफी किसान नेताओं के लगातार संपर्क में बने हुए हैं, चार दिसंबर को आंदोलन पूरी तरह से खत्म करने का फैसला हो सकता है, पूर्व सीएम ने साफ किया कि उनकी आंदोलन को पूरी तरह से समाप्त हो जाने को लेकर किसान नेताओं से बातचीत नहीं हुई है, लेकिन कुछ किसान नेता संपर्क में हैं।
सीएम रहते हुए कईं बार हुई थी तल्खी
पंजाब सीएम रहते हुए कईं विषयों को लेकर हरियाणा-पंजाब के मुद्दों पर कैप्टन और मनोहर लाल के बीच में कईं बार तल्खी बढ़ गई थी। एसवाईएल निर्माण और चंडीगढ़ राजधानी, विधानसभा भवन में अधिक हिस्सेदारी के मुद्दे के साथ-साथ हाई कोर्ट हरियाणा और पंजाब दोनों के बीच के मुद्दे पुराने चले आ रहे हैं। एसवाईएल मामले में भी कैप्टन अमरिंदर सबसे काफी आक्रामक रहे हैं। मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह सिंह की यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात के कईं मायने निकाले जा रहे हैं, साथ ही सियासी हलचल के तौर पर देखा जा रहा है, आने वाले दिनों में पंजाब में सियासी डवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
केंद्रीय नेताओं से करेंगे मुलाकात
अपनी खुद की पार्टी बना चुके कैप्टन अमरेंद्र सिंह का कहना है कि वे भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली जाकर बातचीत करेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी में आने के लिए लगातार लोग संपर्क कर रहे हैं, गठबंधन के विषय पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ में बातचीत जरूर करेंगे। सिद्धू के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू सुबह कुछ बोलते हैं शाम को कुछ और बोलते हैं, इस तरह के व्यक्ति के बारे में क्या कहा जा सकता है। हरियाणा सीएम मनोहर लाल से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मुलाकात काफी अच्छी रही, जो पूरी तरह से शिष्टाचार मुलाकात थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS