कैप्टन परिवार की नप चुनाव से 'तौबा', उम्मीदवार सर्च करेगी कमेटी, टिकट को भाजपा में 'महाभारत'

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
कांग्रेस की घोषणा के बाद 27 दिसंबर को रेवाड़ी नगर परिषद व धारूहेड़ा नगर पालिका के चुनाव से पहले रेवाड़ी नगर परिषद के चुनावी समीकरण पल-पल रंग बदल रहे हैं। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने अपनी पुत्रवधू अनुष्का राव के रेवाड़ी नप चेयरमैन चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है तथा कई दिग्गजों के शामिल होने से भाजपा में सिंबल पर चुनाव लड़ने की भले ही अधिकारिक घोषणा नहीं हुई हो, परंतु पार्टी के टिकट पर महाभारत जैसी स्थिति बनती दिख रही है। सिबंल पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ कांग्रेस व भाजपा ने उम्मीदवार चयन के लिए कमेटी बना दी है।
ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वेट एंड वॉच की पॉलिसी पर चलते हुए दोनों पार्टियां अंतिम समय में ही उम्मीदवार घोषित करें, परंतु रेवाड़ी हो या धारूहेड़ा में दोनों पार्टियों के बीच ही सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। रेवाड़ी नप का चेयरमैन चुनने में सैनी के अलावा पंजाबी व वैश्य समाज की अहम भूमिका रहेगी। जबकि धारूहेड़ा में अहीर समुदाय किंग मेकर की भूमिका में रहेगा।
रेवाड़ी की स्थिति
रेवाड़ी नप में कुल 107214 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें सैनी 18 से 20 हजार, पंजाबी 18 से 20 हजार, 10 से 12 हजार वैश्य, 28 से 30 हजार एसी, 6 से 8 हजार अहीर, साढ़े से साढ़े चार हजार गुजर, 3 से 5 हजार प्रजापत, ढ़ाई से साढ़े तीन हजार खाती के अलावा बाकी समाज के मतदाता हैं। चेयरमैन का पद बीसी महिला के लिए आरक्षित होने से वैश्व व पंजाबी चुनाव दौड़ से बाहर होने के कारण सैनी व अहीर उम्मीदवार ही उतारे जाने की अधिक संभावना है।
धारूहेड़ा में जैलदार परिवार पर निगाह
21584 मतदाताओं वाली धारूहेड़ा नगर पालिका में करीब बाहर से आकर बसे 40 प्रतिशत मतदाताओं में से 10 प्रतिशत अहीर मतदाता है। बाकी बचे 60 प्रतिशत मतदाताओंे में भी आधे से अधिक संख्या अहीर मतदाताओं की है।
धारूहेड़ा पालिका चेयरमैन का पद भले ही आरक्षित न हो, परंतु यहां सभी की निगाह बीसी वर्ग से आने वाले (राव शिवरत्न भाजपा, राव इंद्रपाल कांग्रेस, राव मंजीत जेजेपी, पवन राव कांग्रेस समर्थित) जैलदार परिवारों पर रहेगी। धारूहेड़ा नपा पर अधिकतर समय जैलदार परिवारों का कब्जा रहा है तथा निवर्तमान चेयरमैन प्रकाश राव जैलदार परिवार से ही हैं। जबकि राव शिवरत्न के बेटे राव शिवदीप निवर्तमान पार्षद हैं। ऐसे में यदि जैलदार परिवारों में से कोई एक परिवार चुनाव में उतरा तो जीत की संभावना प्रबल हो जाएगी। भले ही चुनाव भाजपा या कांग्रेस में से किसी भी पार्टी की टिकट पर क्यों न लड़ा जाए। जिनमें से निवर्तमान पार्षद शिवदीप भाजपा टिकट की दावेदारी जता चुके हैं।
इन दिग्गजों के नामों की हो रही चर्चा
रेवाड़ी नगर परिषद में भाजपा टिकट के दावेदारों में पूर्व चेयरमैन विजय राव की पत्नी निर्मला राव, कैलाश सैनी की पत्नी, जैलदार विनय यादव की पत्नी अनीता यादव, अमित यादव की पत्नी रेखा यादव, सुनील मुसेपुर की पत्नी पूनम यादव, गुरदयाल नंबरदार की पुत्रवधू, ऊषा आर्य, वेद ठेकदार की पत्नी, महेश यादव की संतोष यादव, पार्षद अजय पटौदा की पत्नी तथा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निजी सचिव रवि यादव व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव के परिवार के परिवार सहित कई नाम चुनाव लड़ने वालों की सूची में आ चुके हैं। जबकि कल तक कांग्रेस की तरफ से कैप्टन की पुत्रवधू व चिरंजीव की पत्नी ऐश्वयरा राव व पूर्व पार्षद गीता देवी की पुत्रवधू ज्योति प्रजापति के अलावा ओमप्रकाश सैनी की पत्नी सहित कुछ गिने चुने ही नाम सामने आए हैं। जिनमें से कैप्टन अजय यादव ने रविवार को अपने परिवार से किसी को मैदान में उतारने की चर्चाओं पर स्वयं विराम लगा दिया है।
कमेटी फाइनल करेगी नाम
हमारे परिवार से कोई सदस्य नगर परिषद चुनाव नहीं लड़ रहा है। विधायक चिरंजीव राव की अध्यक्षता में हरीश सैनी व नरेश शर्मा की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। पार्टी उम्मीदवार का नाम कमेटी फाइनल करेगी। प्राथमिकता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतरने की रहेगी। मेरी इच्छा अनुष्का को चुनाव लड़वाने की थी, परंतु विधायक परिवार से किसी को चुनाव लड़वाने के हक में नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS