बहन मिल्ट्री नर्सिंग सर्विसेज में कैप्टन, अब भाई भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

नारनौल। गांव कोजिंदा निवासी अनिल यादव के बेटे अनिश यादव को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant) बनने का गौरव हासिल हुआ है। उनका चयन राजपूत रेजिमेंट में हुआ है। अनिश यादव के माता-पिता ने पासिंग आउट परेड के बाद अपने हाथों से उसके कंधों पर स्टार लगाकर उसे बधाई दी। उनके पिता अनिल यादव आर्मी की इंटेलीजेंस कौर से बतौर सूबेदार रिटायर्ड हैं।
पिता के आर्मी में होने के चलते फैमिली उनके साथ ही रहती थी और अनिश ने दसवीं आर्मी पब्लिक स्कूल पुणे तथा बारहवीं धौला कुआं दिल्ली से की। जब उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा दी थी, तब अनिश ने राष्ट्रीय स्तर पर 51वां रैंक हासिल कर अपनी कड़ी मेहनत एवं मजबूत इरादे जाहिर कर दिए थे। उनकी माता प्रेमलता यादव नगर परिषद की वर्तमान में वार्ड पार्षद हैं, जबकि बहन अन्नु यादव मिल्ट्री नर्सिंग सर्विसेज में कैप्टन पद पर कार्यरत हैं।
लेफ्टिनेंट अनिश यादव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सैनिक पिता तथा बहन से मिली प्रेरणा, परिवारजनों से मिले सहयोग तथा कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने बताया कि वह सेना में अधिकारी के तौर पर कार्य करते हुए भारतीय सेना में आने की इच्छा रखने वाले लड़के-लड़कियों की मदद करेगा एवं भारतीय सेना में कमिशन प्राप्त करने में उनका मार्ग दर्शन करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS