कार और बस की आमने-सामने की टक्कर, कार चालक जिंदा जला

कार और बस की आमने-सामने की टक्कर, कार चालक जिंदा जला
X
मृतक की पहचान गांव घोड़ावाली निवासी 40 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र चंदरभान के रूप में हुई है। वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि कार में आग लगने से कार चालक का पैर अंदर फंस जाने के कारण से बचने के लिए निकल नहीं सका। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

गोरीवाला (सिरसा) : सोमवार सुबह स्टेट हाईवे 32 पर गांव सादेवाला के पास एक भयानक हादसा हो गया। जहां बस की टक्कर से कार में आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कार चालक को निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया और वह सीट पर बैठे-बैठे ही जिंदा जल गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे 32 पर गांव केहरवाला व सादेवाला के बीच ईंट भट्ठे के पास हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि बस और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को भी दी गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। करीब 20-25 मिनट तक कार जलती रही। लोगों ने फायर ब्रिगेड की सहायता से काफी देर बाद कार में लगी आग को किसी तरह से बुझाया। कार के अंदर चालक का शव पड़ा हुआ था। जो कि बुरी तरह से जल चुका था।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे पूजा ट्रेवल्स की बस नंबर आरजे-09-पीए-4793 जयपुर से गोरीवाला आ रही थी। गांव सादेवाला-केहरवाला के बीच सामने से आ रही अर्बन क्रूजर टोयोटा गाड़ी नंबर एचआर-24 एई-3281 के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोयोटा गाड़ी के आग लग गई और गाड़ी चालक मौके पर ही जिंदा जल गया। मृतक की पहचान गांव घोड़ावाली निवासी 40 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र चंदरभान के रूप में हुई है। वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि कार में आग लगने से कार चालक का पैर अंदर फंस जाने के कारण से बचने के लिए निकल नहीं सका। साथ ही टक्‍कर की वजह से कार के दरवाजे लाक हो गए। इस वजह से कार चालक बाहर नहीं निकल पाया। आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। फिर चालक अंदर ही कंकाल में तब्दील हो गया।

Tags

Next Story