सिंधु बार्डर पर राशन लेकर जा रही कार नहर में गिरी, दो बचे, एक लापता

पानीपत। कैथल से कार में सवार होकर सिंधु बार्डर पर जा रहे तीन युवा किसान (Farmer) कार समेत दिल्ली पैरलल नहर में गिर गए। हादसा सोमवार की देर रात रिफाइनरी-दिल्ली रोड प र गांव सिवाह के पास हुआ। वहीं कार सवार दो किसान बाहर निकल आए, जबकि एक पानी में लापता हो गया।
पानीपत पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से किसान की तलाश कर रहा है। सिंचाई विभाग ने नहर में पानी का बहाव कम करवा दिया है। नहर पर पुलिस व परिजनों का जमावड़ा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के पास पर्याप्त गोताखोर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैथल (Kaithal) के गांव कच्ची पिसौल के यादविंद्र व गुरकरण और गांव मस्तगढ़ का जसप्रीत किसान आंदोलन में किसानों के लिए पानी और ड्राई फ्रुट लेकर स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली जा रहे थे।
कार यदविंद्र चला रहा था और गुरकरण साथ वाली सीट पर बैठा था। हाईवे पर जाम से बचने के लिए युवकों ने दिल्ली पैरलर नहर किनारे का रास्ता चुना। रविवार रात करीब 10.30 बजे युवक जब पानीपत के सिवाह बाइपास पर पहुंचे तो सामने से आए ट्रक की लाइट चालक के आंखों पर लगी। इस कारण चालक सही से नहीं देख पाया। उसने बचने के लिए कार को सीधा आगे बढ़ा दिया।
कार एक गहरे गड्ढे में गिरने के बाद अनियंत्रित हुई कार नहर में जा गिरी। गुरकरण और यदविंद्र कार की खिड़की खोलकर बाहर निकल आएए लेकिन जसप्रीत बह गया। वहींकार नहर में गिरने के बाद सबसे पहले गुरकरण बाहर निकला।
उसके बाद जसप्रीत और यादविंद्र गाड़ी से बाहर आए। गाड़ी से बाहर आने के दौरान जसप्रीत तेज बहाव की तरफ चला गया। गुरकरण ने हाथ पकड़ने का प्रयास कियाए लेकिन पकड़ नहीं पाया। फिर दोनों सिर पर बंधी खोली और रस्सी बनाकर जसप्रीत की ओर फैंकी, लेकिन जसप्रीत उसे नहीं पकड़ सका और तेज बहाव में बहता चला गया। दोनों युवकों ने काफी दूर तक जसप्रीत की तलाश कीए लेकिन वह नहीं मिला। इधर,
यादविंद्र ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद भी जसप्रीत के न मिलने पर उन्होंने 100 नंबर पर कॉल की। पुलिस ने लोकेशन भेजने को कहा तो सोशल मीडिया से लोकेशन भेजी। जिसके करीब आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर आई। क्त्रेन से गाड़ी को बाहर निकाला। वहीं नहर में लापता हुए कैथल के गांव मस्तगढ़ का युवा किसान जसप्रीत दो बहनों का इकलौता भाई है। कार के नहर में गिरने की सूचना पर दोनों गांवों से परिजन सिवाह बाइपास पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS