कार में लगी आग, दम घुटने से दिल्ली पुलिस के सिपाही की मौत

कार में लगी आग, दम घुटने से दिल्ली पुलिस के सिपाही की मौत
X
वह मूल रूप से महम के निकट एक गांव का रहने वाला था। मंगलवार अल सुबह बहादुरगढ़ के बाईपास से गुजरते समय उसकी वैगन-आर कार में झज्जर रोड फ्लाईओवर पर आग लग गई।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। शहर के बाईपास पर झज्जर रोड फ्लाईओवर के निकट मंगलवार सुबह एक वैगन-आर कार में आग लग गई। जिसमें दम घुटने के कारण कार सवार दिल्ली पुलिस के सिपाही की मौत हो गई। सेक्टर-6 पुलिस ने मंगलवार शाम को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय सुमित निवासी नजफगढ़ दिल्ली पुलिस में सिपाही के रूप में कार्यरत था। वह मूल रूप से महम के निकट एक गांव का रहने वाला था। मंगलवार अल सुबह बहादुरगढ़ के बाईपास से गुजरते समय उसकी वैगन-आर कार में झज्जर रोड फ्लाईओवर पर आग लग गई। हालांकि सुमित कार से बाहर निकल आया था। लेकिन उसका दम उखड़ चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-6 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में सुमित को भी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास कर दिए। दोपहर बाद सुमित के परिजन बहादुरगढ़ पहुंचे।

पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि वह सोमवार रात 9 बजे नजफगढ़ से निकला था। सुमित के दो बच्चे बताए जा रहे हैं।

Tags

Next Story