ट्रांसफार्मर से टकराकर गाड़ी में लगी आग, बैंक मैनेजर की मौत

ट्रांसफार्मर से टकराकर गाड़ी में लगी आग, बैंक मैनेजर की मौत
X
मृतक प्रीतम सिंह मंगलवार रात को घर से कार लेकर खेत में ट्यूबवेल चलाने आया था। रास्ते में गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

गांव दुलोठ अहीर में बिजली ट्रांसफार्मर से गाड़ी टकराने से उसमें आग लग गई। जिसके कारण गाड़ी में सवार बैंक मैनेजर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार निवासी गांव दुलोठ अहीर ने पुलिस में दिए ब्यान में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है, वे दो भाई हैं, उसका बड़ा भाई प्रीतम सिंह कोऑपरेटिव बैंक बलाहा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जो मंगलवार रात लगभग एक बजे के करीब घर से अपनी कार लेकर खेत में ट्यूबवेल चलाने के लिए आया था। रास्ते में प्रीतम सिंह की गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। टक्कर लगने से कारण गाड़ी में आग लग गई और प्रीतम सिंह गाड़ी से बाहर नहीं निकल सका। जिसके कारण उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस की गाड़ी व फायरब्रिगेड सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी।

Tags

Next Story