Accident IN Fatehabad : हाईवे पर खड़े ट्राले से टकराई कार, युवक की मौत

Accident IN Fatehabad : हाईवे पर खड़े ट्राले से टकराई कार, युवक की मौत
X
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

फतेहाबाद। नेशनल हाईवे 9 पर करनौली टी प्वाइंट के समीप सोमवार देर रात एक कार सड़क पर खड़े ट्राले से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में ढाणी ईसर निवासी हनुमान सिंह ने कहा है कि गत दिवस वह अपने लड़के रविन्द्र कुमार के साथ कार में सवार होकर मेरे धर्मभाई पवन कुमार निवासी बनगांव के लड़के की बारात में सिरसा गए थे। रात को शादी समारोह में भाग लेने के बाद रविन्द्र अपनी कार में जबकि वह अपने दोस्त राय सिंह निवासी चौटाला के साथ अलग कार में सवार होकर अपने गांव ढाणी ईसर आ रहे थे। सिरसा-फतेहाबाद रोड पर करनौली टी प्वाइंट पर एक 22 टायरों वाला ट्राला सड़क पर खड़ा था और ट्रक चालक ने न कोई रिफ्लैक्टर लगाया हुआ था और न ही कोई संकेत लगाए थे। जैसे ही रविन्द्र की कार वहां पहुंची तो उसे यह ट्राला दिखाई नहीं दिया और कार सड़क पर खड़े ट्राले से जा टकराई। हादसे में रविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसने तुरंत रविन्द्र को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हनुमान सिंह का आरोप है कि ट्राला चालक भूराराम निवासी अहमदपुर, जिला सिरसा की लापरवाही के कारण हुए हादसे में उसके लड़के की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story