रेवाड़ी : ट्राले और कार की टक्कर में CISF के दो जवानों की मौत, ड्यूटी खत्म कर राजस्थान में घर लौट रहे थे दोनों

बावल ( रेवाड़ी )
बृहस्पतिवार की रात को रेवाड़ी के बावल एरिया में हुए दर्दनाक हादसे में राजस्थान निवासी सीआईएसएफ के दाे जवानों की दर्दनाक माैत हो गई। दोनों की बावल में किसान आंदोलन में ड्यूटी लगी हुई थी। आंदोलन खत्म होने के बाद दोनों घर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार दिल्ली-जयपुर हाईवे ( Delhi-Jaipur Highway ) पर रूद्ध पुल के पास एक कार ट्राले से टकरा गई। हादसे में किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) की ड्यूटी कर वापस लौट रहे कार सवार राजस्थान निवासी सीआईएसएफ ( CISF ) के दो जवानों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ जवान राजस्थान मुंडावर के पिपली निवासी 32 वर्षीय रिकेंश व मुंडावर के हमीदपुर निवासी 34 वर्षीय अजय की किसान आंदोलन के दौरान बावल में ड्यूटी लगी हुई थी। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद दोनों बीती रात कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रूद्ध पुल के पास उनकी कार अल सुबह करीब ढ़ाई बजे सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। जिससे कार में सवार दोनों जवानों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले जवान रिकेंश का एक आठ साल का बेटा हिमांशु है। हादसे में जवानों की मौत से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने सीएचसी बावल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों जवानों का शव परिजनों को सौंप दिए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS