दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा : सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार, चार दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नीमराना थाना क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर गांव दुघेड़ा के पास शुक्रवार शाम को आई-20 की सड़क किनारे खड़े ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इससे कार में सवार तीन दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक दोस्त ने शनिवार सुबह जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल बिल्लू का नीमराना और रोशनलाल का जयपुर में ईलाज चल रहा है। इनमें रोशनलाल की हालत नाजुक बताई जा रही है। कार नारनौल के नजदीकी गांव मंढाणा निवासी रोशन लाल की थी। बताया जा रहा है कि यह बहरोड़ से नीमराणा दूसरे दोस्तों से मिलने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर गांव दुघेड़ा सीमा में एनएच पर बने ट्री हाउस होटल के पास शुक्रवार सायं करीब पांच बजे आई-20 कार के ट्रक से टकरा जाने पर हुए भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार कबाड़ में तब्दील हो गई। कार में सवार लोगों के खून से कार के अंदर का हिस्सा लहूलुहान हो गया। हादसे में चोट लगने के कारण कराहते कार सवारों को लोगों ने बाहर निकाला। इस हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन घायलों में से एक की मौत शनिवार सुबह उपचार के दौरान जयपुर के हॉस्पिटल में हो गई, जबकि दो अन्य दोस्त घायल हो गए, जिनमें से एक का उपचार नीमराणा के एक निजी अस्पताल में और दूसरे का जयपुर के अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
चर्चा थी कि ओवरटेक कर रही तेज स्पीड कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। संभावनाएं जताई जा रही है कि यदि ट्रक हाईवे पर खड़ा नहीं होता या इंडीकेटर जलाए होते तो इतना बड़ा हादसा होने से टल गया होता। नीमराणा पुलिस थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में अल्केश कुमार पुत्र रामसिंह यादव (40) निवासी भावता की ढाणी (बहरोड़), मनोज यादव पुत्र रोशनलाल यादव (36) निवासी ढूंढारिया व विक्रम मास्टर पुत्र होशियार सिंह प्रजापत (35) निवासी जटगांवड़ा की तो शुक्रवार को ही हादसे में मौके पर मौत हो गई थी, जबकि घायल अरविंद पुत्र सूबेसिंह यादव (36) निवासी जटगांवड़ा ने जयपुर के दुर्लभजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शनिवार सुबह दम तोड़ दिया।
दो अन्य घायल देवेंद्र उर्फ बिल्लू पुत्र काशीराम यादव निवासी चीता डूंगरा थाना खोल रेवाड़ी (हरियाणा) हाल निवासी भावता की ढाणी को बहरोड़ के सोनी देवी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जबकि रोशनलाल पुत्र राजसिंह निवासी मंढाणा (नारनौल) हाल निवासी भावता की ढाणी बहरोड़ को परिजन सोनी देवी हॉस्पिटल नीमराणा से रेफर करवा जयपुर के निजी हॉस्पिटल ले गए हैं, जहां घायल का उपचार चल रहा है। घायलों में रोशन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभी किसी की तरफ से भी कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं कराया गया है। दुर्घटना का कारण बना अज्ञात ट्रक मौके से फरार हो गया, जिसके नंबरों का पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने तीन मृतकों का नीमराणा मोर्चरी से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए है। जबकि मृतक अरविंद यादव का शव जयपुर से आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पूर्व सैनिक कर रहा था रीट की तैयारी
ढूंढ़ारिया निवासी मृतक मनोज यादव सेना से पांच साल पहले रिटायर्ड हुआ था। वह रीट की तैयारी कर रहा था। विक्रम निजी स्कूल में टीचर है। अरविंद स्टेशनरी सप्लाई का काम करता था। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा बहुत ही भीषण था। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कार चकनाचूर हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS