कार-साइकिल की भिड़ंत, किसान की मौत

कार-साइकिल की भिड़ंत, किसान की मौत
X
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। गांव नाढोडी के समीप एक तेजगति कार ने साइकिल (Bicycle) में टक्कर दे मारी। इस हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव नाढोडी निवासी हनुमान सिंह (Hanuman Singh) ने कहा है कि उसका भाई सतपाल अपनी साइकिल परसवार होकर खेत से गांव की ओर आ रहा था। रास्ते में बस अड्डे के समीप ही भूना की ओर से आ रही एक कार के चालक ने कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए साइकिल को पीछे से टक्कर दे मारी।

इस हादसे में सतपाल सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बाद में घायल सतपाल को उपचार के लिए भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन सतपाल को हिसार के निजी अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान सतपाल की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story