रोहतक में कार चालक की गोली मारकर हत्या, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

रोहतक में कार चालक की गोली मारकर हत्या, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
X
मृतक की पहचान इटावा निवासी सुनील के रूप में हुई है। वह कार चलाता था। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी हुई है।

रोहतक : गांव शिमली और भंभेवा के बीच में एक कार चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शव बरामद किया। मृतक की पहचान इटावा निवासी सुनील के रूप में हुई है। वह कार चलाता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सुबह राहगीरों ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना दी कि एक कार में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके सीने में गोली मारी गई है। यह कार बीती शाम से ही यहां पर खड़ी हुई है। थाना प्रभारी बलवंत सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर छानबीन शुरू कर दी। अज्ञात बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है। मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

Tags

Next Story