नहर में गिरी कार, फंस गई पांच लोगों की जान

नहर में गिरी कार, फंस गई पांच लोगों की जान
X
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी हवलदार जितेंद्र, बिजेंद्र व गोताखोर गणेश, अमरजीत लहरोदा तथा अमित नांगलिया की मदद से क्रेन (crane) बुलाकर पांच कार सवारों व उनकी गाड़ी को नहर से निकाला गया।

हरिभूमि न्यूज, नारनौल। गांव सिहमा की ओर से नारनौल जा रही एक कार रविवार दोपहर लगभग 12 बजे नांगलिया नहर के कंडम हो चुके बिना सेफ्टी वॉल के पुल पर संतुलन खोकर नहर के पानी में जा गिरी।

मौके पर मौजूद मित्रपुरा के युवक सौरभ ने नहर छलांग (Jump) लगाकर 5 लोगों की जान बचाई। पुलिस चौकी इंचार्ज फैजाबाद सारिका यादव ने बताया कि रामकिशन फैजाबाद ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर तत्काल पुलिस बल मौके पहुंचा गया। उन्होंने बताया कि आई-10 कार में सवार होकर छोटी पचेरी की 1 महिला, ककराला व मोहम्मदपुर अहीर के 3 पुरुष व एक छोटा बच्चा सवार होकर सिहमा की ओर से नारनौल (Narnaul) जा रहे थे।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी हवलदार जितेंद्र, बिजेंद्र व गोताखोर गणेश, अमरजीत लहरोदा तथा अमित नांगलिया की मदद से क्रेन बुलाकर पांच कार सवारों व उनकी गाड़ी को नहर से निकाला गया।

बता दें कि कंडम हो चुके नहरी पुल व टूटी सेफ्टी दीवार बनाने की मांग को लेकर 4 दिन पूर्व सिहमा क्षेत्र के समाजसेवियों एडवोकेट हेमंत सिहमा, अनिल राव दौंगड़ा अहीर, नांगलिया के गुगनराम, खामपुरा के प्रवक्ता अमर सिंह, खासपुर के मनोज, कर्ण सिंह आदि ने दुर्घटना की आशंका व्यक्त की थी और रविवार को यह घटना हो गई।



Tags

Next Story