सोनीपत में बड़ा हादसा : एनसीआर वाटर चैनल नहर में गिरी कार, मामा सहित महिला की मौत, बेटा लापता

सोनीपत में बड़ा हादसा : एनसीआर वाटर चैनल नहर में गिरी कार, मामा सहित महिला की मौत, बेटा लापता
X
खांडा झरोठ मार्ग पर पड़ने वाली एनसीआर वाटर चैनल में एक सेंट्रो कार गिर गई। जिसमें चालक सहित चार लोग मौजूद थे। चालक ने जैसे तैसे अपनी जान तो बचा ली, लेकिन अन्य लोगों की जान बचाने में नाकाम रहा।

हरिभूमि न्यूज. खरखौदा ( सोनीपत )

खांडा झरोठ मार्ग पर पड़ने वाली एनसीआर वाटर चैनल में एक सेंट्रो कार गिर गई। जिसमें चालक सहित चार लोग मौजूद थे। चालक ने जैसे तैसे अपनी जान तो बचा ली, लेकिन अन्य लोगों की जान बचाने में नाकाम रहा। इस हादसे में एक महिला व एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि महिला का 12 वर्षीय बच्चा पानी के बहाव में बह गया। खांडा निवासी संदीप ने बताया कि वह अपनी सेंट्रो कार में सीएनजी भराने के लिए जा रहा था। जब वह अपने घर से निकला तो रास्ते में उनके गांव की विवाहिता सुमन ने उसे रोक कर कहां कि यदि वह खरखौदा जा रहा है तो उन्हें भी अपनी कार में लिफ्ट दे दे।

सुमन के साथ उसका मामा कृष्ण व उसका 12 वर्षीय पुत्र तरुण था। जब वह एनसीआर चैनल नहर के पुल के पास पहुंचा तो सामने से एक ट्रक आ गया। जिससे उसने अपनी कार को कच्चे रास्ते में उतार लिया। लेकिन कार का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरी। इस हादसे में उसने अपने आप को बचा लिया। लेकिन वह अन्य लोगों को बचाने में नाकाम रहा। इस दुर्घटना में महिला सुमन व उसके मामा कृष्ण की मौत हो गई। जबकि महिला का पुत्र तरुण पानी के बहाव में बह गया। इस हादसे की तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला व उसके मामा को बाहर निकलवा कर सीएचसी खरखौदा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा बच्चे की नहर में तलाश कराई जा रही है। चालक संदीप को खरोंच आई हैं। जिसे इलाज के लिए सीएचसी खरखौदा लाया गया है।

Tags

Next Story